चेन्नई: तमिलनाडु विधानसभा के लिए छह अप्रैल को वोटिंग होनी है. इससे पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. चुनाव से पहले डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन के बेटे उधयनिधि स्टालिन के एक बयान ने विवाद खड़ा कर दिया है. उधयनिधि ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज और अरुण जेटली की मौत के लिए पीएम मोदी को जिम्मेदार बताया है. इस विवादित बयान के बाद सुषमा की बेटी और जेटली की बेटी ने पलटवार भी किया है.


गुरुवार को एक रैली में उधयनिधि स्टालिन ने आरोप लगाते हुए कहा, "सुषमा स्वराज नाम की एक शख्स थी. मोदी के दबाव डाले जाने के कारण उनकी मृत्यु हो गई. अरुण जेटली नाम के भी एक शख्स थे. उनकी भी मोदी की प्रताड़ना के कारण निधन हो गया. पीएम मोदी ने बीजेपी के एलके आडवाणी, एमएम जोशी, यशवंत सिन्हा, सुषमा स्वराज और अरुण जेटली जैसे लोगों को साइडलाइन कर दिया. मोदी जी, आपने उन सभी को दरकिनार कर दिया. मैं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी या आपसे डरने वाला नहीं हूं. मैं कलइगनर का पोता उधयनिधि स्टालिन हूं."

जेटली और सुषमा की बेटियों ने किया पलटवार
जेटली और सुषमा की बेटियों ने उदयनिधि स्टालिन द्वारा लगाए गए आरोपों पर पलटवार किया है. सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज ने ट्वीट कर कहा, 'उदयनिधि जी, कृप्या मेरी माता के नाम का इस्तेमाल अपने चुनावी प्रोपगैंडा के लिए न करें. आपके बयान पूरी तरह गलत हैं. पीएम मोदी मेरी माता का पूरी तरह सम्मान करते थे. मुश्किल वक्त में पीएम मोदी और बीजेपी ने हमारा साथ दिया है. आपके बयान से हमें ठेस पहुंची है.'





वहीं, पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की बेटी सोनाली जेटली ने भी उदयनिधि का करारा जवाब दिया है. सोनाली ने ट्वीट कर कहा, "उदयनिधि जी मुझे पता है कि आप पर चुनाव का दबाव है. लेकिन अगर आप मेरे पिता का अपमान करते हैं, तो मैं चुप नहीं रहूंगी. मेरे पिता और पीएम मोदी के बीच अच्छे संबंध थे. मैं प्रार्थना करती हूं कि आप उनकी दोस्ती को समझ सकें."





बता दें, तमिलनाडु में विधानसभा की 234 सीटें हैं. यहां अभी ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (AIADMK) की सरकार है और इ पलानीस्वामी मुख्यमंत्री हैं. पिछले चुनाव में AIADMK ने 136 और मुख्य विपक्षी पार्टी डीएमके ने 89 सीटें जीती थीं. यहां बहुमत के लिए 118 सीटें चाहिए. 6 अप्रैल को सभी सीटों पर मतदान होना है.


ये भी पढ़ें-
Tamil Nadu Election 2021: DMK ने 173 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, एमके स्टालिन ने बेटे को भी दिया टिकट


तमिलनाडु: DMK चीफ एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि चुनाव अभियान के दौरान गिरफ्तार