Majeed Memon Joins TMC: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के पूर्व नेता मजीद मेमन (Majeed Memon) बुधवार (14 दिसंबर) को तृणमूल कांग्रेस (TMC) में शामिल हो गए. मजीद मेमन के टीएमसी ज्वाइन करते ही राजनीतिक गलियारे में ऐसी अटकलें लगाई जाने लगी हैं उन्हें राज्यसभा भेजा जा सकता है. राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि मजीद मेमन जल्द ही टीएमसी से राज्यसभा सांसद चुने जा सकते हैं, इसलिए उन्होंने टीएमसी की सदस्यता ली है.


बुधवार को नई दिल्ली में टीएमसी के वरिष्ठ नेताओं डेरेक ओ'ब्रायन और सौगत रॉय की उपस्थिति में वह पार्टी में शामिल हो गए. टीएमसी नेताओं ने मेमन के टीएमसी में शामिल होने को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की.


पूर्व में NCP से रह चुके हैं राज्यसभा सांसद


पार्टी ने अपनी आधिकारिक घोषणा में कहा, "मजीद मेमन एक प्रसिद्ध आपराधिक वकील और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के पूर्व राज्यसभा सांसद हैं. उन्हें 2014 से 2020 तक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के टिकट पर महाराष्ट्र से संसद सदस्य (राज्यसभा) के रूप में चुना गया था. एक विधायक के रूप में उन्होंने कार्मिक, लोक शिकायत, कानून और न्याय और संसदीय समिति के सदस्य के रूप में भी काम किया है.'' 


मजीद मेमन ने ममता बनर्जी को बताया 'शेरनी'
 
वहीं, मीडिया से बात करते हुए मजीद मेमन ने सीएम ममता बनर्जी की जमकर प्रशंसा की और उन्हें 'शेरनी' कहकर संबोधित किया. मेमन ने कहा, "टीएमसी की नेता शेरनी की आवाज सिर्फ पश्चिम बंगाल में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में सुनी जाती है. देशभर में कानून व्यवस्था की स्थिति है क्या है, सब जानते हैं, केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है और इस समय टीएमसी एक ऐसी ताकत बन गई है जो इस बल को चुनौती दे रही है."


'टीएमसी ज्वाइन करने के फैसले पर शरद पवार खुश'


एनसीपी छोड़ने की बात पर मेमन ने कहा, ''मुझे एनसीपी से कोई शिकायत नहीं थी. मैंने शरद पवार को अपने इस कदम के बारे में सूचित किया और वह मेरे लिए बेहद खुश हैं.''


मेघालय विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर लगे हैं टीएमसी के शीर्ष नेता


बता दें कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख ममता बनर्जी इन दिनों चुनाव की तैयारियों में लगी हुई हैं. अगले साल मेघालय में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए टीएमसी ने 13 दिसंबर से ही अभियान की शुरुआत कर दी है. सीएम ममता बनर्जी टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के साथ मेघालय के तीन दिवसीय दौरे पर हैं.


यह भी पढ़ें: क्या BJP से मेयर का चुनाव लगेंगी मुलायम सिंह यादव की बहू? पार्टी यहां से बना सकती है उम्मीदवार