दिल्ली: चांदनी चौक में रातों-रात बने हनुमान मंदिर पर सियासत, AAP-बीजेपी के नेताओं की लगी लाइन
चांदनी चौक में अचानक मंदिर प्रकट होने के बाद से ही यहां नेता पूजा करने के लिए पहुंच रहे हैं. पहले अतिक्रमण के नाम पर हटाया गया था. अब रातों-रात मंदिर खड़ा कर दिया गया.
दिल्ली में रातोंरात एक हनुमान मंदिर प्रकट हो गया. ये मंदिर कैसे बना, किसने बनाया ये कोई नहीं जानता. अतिक्रमण हटाने के दौरान हनुमान मंदिर को जब हटाया गया था तब इस पर जमकर राजनीति हुई थी, अब मंदिर के फिर से बनने पर भी राजनीति चमकाई जा रही है. आम लोगों के साथ-साथ दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता और उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर जयप्रकाश भी मत्था टेकने पहुंचे. दावा किया गया कि मंदिर पीडब्ल्यूडी के प्लान के हिसाब से बिल्कुल सही जगह पर है.
बीजेपी और आप नेताओं में आज भले ही भक्ति की होड़ दिख रही है, लेकिन जब मंदिर को हटाने की खबर आई थी, तब दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगाए थे. बीजेपी ने केजरीवाल सरकार को मंदिर टूटने का जिम्मेदार बताया था, तो आप ने बीजेपी शासित एमसीडी पर ठीकरा फोड़ा था.
MCD प्रभारी दुर्गेश पाठक जी ने चाँदनी चौक के प्राचीन हनुमान मंदिर में बजरंग बली की पूजा अर्चना की। "संकटमोचन हनुमान जी के भक्तों ने चांदनी चौक में ये मंदिर बनाया है। हम यहां प्रार्थना करने आए है कि संकट मोचन हनुमान जी देश के सारे संकट दूर करे और सबको सद्बुद्धि दे" - @ipathak25 pic.twitter.com/kl0A2inLNc
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) February 20, 2021
मंदिर में हनुमान जी की वही पुरानी मूर्ति करीब डेढ़ महीने पहले कोर्ट के आदेश पर चांदनी चौक स्थित हनुमान मंदिर को हटा दिया गया था. अतिक्रमण हटाने के नाम पर मंदिर को रातों-रात हटाया गया तो भक्ति के नाम पर रातों-रात फिर से मंदिर खड़ा कर दिया गया. बस फर्क ये है कि इस बार मंदिर की दीवार ईंट-पत्थर की नहीं बल्कि स्टील की है. मंदिर के अंदर हनुमान जी की वही पुरानी मूर्ति स्थापित कर पूजा-पाठ भी शुरू कर दिया गया.
ये हनुमान मंदिर पहले सड़क के बीचो-बीच था, लेकिन इस बार मंदिर को कुछ कदम की दूरी पर बनाया गया है. पुजारी का दावा है कि अब मंदिर इलाके के सौंदर्यीकरण के हिसाब से सही जगह पर है.
ये भी पढ़ें- अब होशंगाबाद शहर का नाम होगा 'नर्मदापुरम', सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया एलान
महाराष्ट्र कांग्रेस ने BJP नेता को बताया बांग्लादेशी, कहा- यही भाजपा का संघ जिहाद है क्या?