CM Manohar Lal Khattar meets PM Modi: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने शुक्रवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister) से मुलाकात की. मनोहर लाल खट्टर ने इस दौरान कृषि कानूनों (Farm Laws) को वापस लेने पर पीएम मोदी को धन्यवाद किया. प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद सीएम खट्टर ने पत्रकारों से बात की और दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत की जानकारी दी.
मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि मैंने इस समय चल रही नई योजनाओं के बारे में उन्हें बताया. मैंने प्रदूषण के विषय में उन्हें बताया और उन्होंने सुझाव भी दिया है कि विभागों के साथ बैठकर नई योजना बनाई जा सकती है. सीएम खट्टर ने आगे कहा कि मैंने तीनों कृषि कानूनों की वापसी के लिए उन्हें धन्यवाद दिया, इससे लोगों में अच्छा संदेश गया. वो भी चिंता कर रहे थे किसानों को वापस जाना चाहिए. मनोहर लाल खट्टर ने आगे बताया कि सब तरफ से ऐसे संकेत आ रहे हैं कि 29 नवंबर को संसद में जैसे ही कानून वापस होते हैं तब निश्चित रूप से किसान वापस जाएंगे.
पीएम मोदी ने तीनों कृषि कानूनों को लिया वापस
बता दें कि पीएम मोदी ने 19 नवंबर को राष्ट्र के नाम संबोधन में तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का एलान किया था. कृषि कानूनों को वापस लिए जाने के लिए बिल को केंद्रीय कैबिनेट से भी मंजूरी मिल गई है. इसके बाद इसे संसद के दोनों सदनों में पारित करवाया जाएगा और तीनों कृषि कानून विधिवत रूप से खत्म हो जाएंगे.
संसद का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से शुरू हो रहा है. संसदीय नियमों के मुताबिक, किसी भी पुराने कानून को वापस लेने की भी वही प्रक्रिया है जो किसी नए कानून को बनाने की है. जिस तरह से कोई नया कानून बनाने के लिए संसद के दोनों सदनों से बिल पारित करवाना पड़ता है ठीक उसी तरह पुराने कानून को वापस लेने या समाप्त करने के लिए संसद के दोनों सदनों से बिल पारित करवाना पड़ता है.
ये भी पढ़ें- Constitution Day: पीएम मोदी बोले- संविधान के लिए समर्पित सरकार, विकास में भेद नहीं करती और ये हमने करके दिखाया