Maharashtra Politics: संजय राउत का दावा, 'जेल में 10 किलो वजन कम हुआ, मुझे अंडा सेल में रखा गया'
Sanjay Raut: जेल से निकलने के बाद शिवसेना के वरिष्ठ नेता और उद्धव ठाकरे के करीबी संजय राउत ने दावा किया कि उनका वजन 10 किलो कम हो गया है. उन्हें 'अंडा सेल' में रखा गया था.
Shiv Sena उद्धव ठाकरे गुट के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री के सबसे करीबी संजय राउत ने जेल से निकलने के बाद आपबीती सुनाई. शुक्रवार को NDTV से बातचीत करते हुए राउत ने दावा किया कि जेल में रहने के दौरान उनका वजन 10 किलो कम हो गया. उन्हें 'अंडा सेल' में रखा गया था, जहां उन्हें 15 दिनों तक धूप देखने को नसीब नहीं हुई.
उन्होंने कहा कि जेल की फ्लडलाइट्स के लंबे समय तक संपर्क में रहने के कारण अब मेरी नजर कमजोर हो गई है. बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक विशेष अदालत से जमानत मिलने पर राउत अभी जेल से बाहर आए हैं.
राउत बोले- मैं युद्ध बंदी हूं
राउत ने दावा किया कि नजर कमजोर होने के कारण अब मुझे पढ़ने और देखने में परेशानी हो रही है. मुझे सुनने और बातचीत करने में भी कठिनाई होती है. लेकिन कोई बात नहीं, मुझे यह सब सहना पड़ा. खुद को 'युद्ध बंदी' बताते हुए उन्होंने कहा कि अगर वह उनके (भाजपा) सामने आत्मसमर्पण कर देते या मूक दर्शक बने रहते तो उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाता. उन्होंने कहा कि मैं खुद को युद्ध बंदी कहता हूं, सरकार सोचती है कि हम उनके साथ युद्ध में हैं.
अनिल देशमुख को लेकर कहा
राउत ने बताया कि मैंने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की हालत जेल में देखी. उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है. देशमुख एक कथित भ्रष्टाचार और सत्ता के दुरुपयोग के मामले में जेल में हैं. राउत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या सरकार केवल उन्हीं को गिरफ्तार करेगी जो विपक्ष में हैं?
जो कुछ भी हूं, ठाकरे परिवार की वजह से हूं: राउत
संजय राउत ने ठाकरे परिवार का आभार जताते हुए कहा, "मैं जो कुछ भी हूं, बालासाहेब ठाकरे और ठाकरे परिवार की वजह से हूं." उद्धव ठाकरे को छोड़कर पार्टी के बागी और अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट में शामिल होने वाले नेताओं पर उन्होंने कहा, "जो लोग पार्टी छोड़ना चाहते हैं, वे जा सकते हैं, पार्टी जीवित रहेगी और बढ़ती रहेगी."
सावरकर पर राहुल गांधी को बोलने से बचना चाहिए: राउत
राहुल गांधी द्वारा सावरकर को लेकर दिए गए बयान पर संजय राउत ने कहा कि ऐसे बयानों से राहुल गांधी को बचना चाहिए. इससे MVA में दरार पड़ सकती है. संजय राउत ने कहा कि राहुल गांधी ने जो सावरकर के बारे में बोला है, हम उसका समर्थन नहीं करते हैं. हम सावरकर का बहुत सम्मान करते हैं. राउत ने कहा कि वो भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं. उसको बहुत अच्छा समर्थन मिल रहा है, इसलिए सावरकर जैसे मुद्दे पर बोलने से इस यात्रा में खलल पड़ सकता है.
सावरकर कभी भी बीजेपी या आरएसएस से नहीं जुड़े: राउत
इसके बाद उन्होंने भाजपा पर हिंदुत्व के विचार को हथियाने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए हमला किया. उन्होंने कहा, "बीजेपी जो कर रही है, वह धोखा है. सावरकर कभी भी बीजेपी या आरएसएस से नहीं जुड़े. आरएसएस ने हमेशा सावरकर की आलोचना की है, लेकिन अब वे राजनीतिक लाभ के लिए उनके बारे में बोल रहे हैं." संजय राउत ने बताया कि बाल ठाकरे ने सावरकर की विचारधारा का पालन किया, और कांग्रेस को सलाह दी कि ऐसे विषयों को अपने पास रखें.
ये भी पढ़ें- 'ऐसा लगता है सचिन तेंदुलकर बिना बैट के खेलने आए हैं', जब CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने वकील से कहा