ISF प्रमुख अब्बास सिद्दीकी ने कहा- बंगाल में CAA लागू होना चाहिए लेकिन उसमे कोई शर्त नहीं होनी चाहिए
अब्बास सिद्दीकी के नेतृत्व वाली इंडियन सेक्युलर फ्रंट बंगाल चुनाव में किसी पार्टी के लिए सत्ता बना सकती है और किसी की बिगाड़ भी सकती है. नंदीग्राम में लगभग 35 फीसदी के आसपास मुस्लिम आबादी है. इससे तृणमूल कांग्रेस को नुकसान हो सकता है.
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की राजनीतिक हलचल काफी तेज है. बंगाल की सबसे हॉट सीट नंदीग्राम से ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी के अलावा अब्बास सिद्दीकी की पार्टी इंडियन सेक्युलर फ्रंट भी चुनाव लड़ रही है. अब्बास सिद्दीकी ने चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों का समर्थन करने की बात कही है लेकिन साथ ही वह नागरिकता कानून लागू किए जाने के भी पक्ष में हैं.
अब्बास सिद्दीकी ने कहा, 'किसी को अधिकार नहीं मिलता है किसी के पास नागरिकता नहीं है अगर किसी को कागज चाहिए तो उसको उसके लिए खुद लड़ना होता है. सीएए लागू होना चाहिए लेकिन कोई शर्त नहीं होना चाहिए. गरीब आदमी के पास खाना नहीं है. सीएए होना चाहिए लेकिन कोई शर्त नहीं होना चाहिए आप मुस्लिम से नफरत करते हैं कोई बात नहीं. आप हिंदू को दो क्योकिं हिंदू बाहर से आए हैं.' कांग्रेस पर तंज भी और समर्थन भी अब्बास सिद्दीकी एक ओर कांग्रेस पर तंज कस रहे हैं और फिर कांग्रेस के उम्मीदवारों का समर्थन करने की भी बात कर रहे हैं. सिद्दीकी ने कहा, 'बंगाल में कांग्रेस के बड़े नेता नहीं आ रहे, प्रचार नहीं कर रहे. हम किसी के दिल में तो नहीं देख सकते क्या राज है, वो तो कांग्रेस ही बता पाएगी. कांग्रेस भी जीते, हम उसके लिए काम कर रहे हैं. कांग्रेस का क्या इरादा है क्या करना चाहती है. कांग्रेस ने हमारे साथ गठबंधन तो नहीं किया है लेकिन हम कांग्रेस के उम्मीदवार को जिताने का काम कर रहे हैं. मैं कांग्रेस के लोगों का भी प्रचार कर रहा हूं. कांग्रेस के बड़े नेता नहीं सोच रहे है तो लोग खुद उनके बारे में सोच लेंगे. कांग्रेस ने तो हमको कोई सीट नहीं दी. इसके पीछे क्या राज है उसको कांग्रेस ही बता पाएगी.'
सिद्दीकी ने आगे कहा, 'कांग्रेस नेता अधीर रंजन आए थे लेकिन उन्होंने हमारी बात नहीं मानी. उसके बाद भी हम कई जगह पर उनके उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहे हैं. सीट के समझौते पर नहीं मानें, इसलिए ममता के साथ समझौता नहीं हुआ. मुझे लगता है हमारी सरकार आएगी लेकिन दीदी और मोदी का तो समझौता है लेकिन अगर सही से वोट होगा तो हमारी सरकार बनेगी.'
क्या ममता बनर्जी का वोट काट रहे हैं अब्बास सिद्दीकी? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'पहली बात अगर कोई किसी को बोले की वो वोट कटवा है तो इस तरह का बोलने का अधिकार किसी को नहीं है. ममता बनर्जी तो खुद बीजेपी है उनके इस तरह के सवाल करने से कुछ नहीं होता है. ममता ने बीजेपी को बंगाल में लाने का काम किया है. ये सब मिलकर काम कर रहे हैं. इस तरह की बात करने से कुछ नहीं होने वाला है. सब लोग कह रहे हैं हम ये करेंगे लेकिन क्या ये लोग उसके हिसाब से काम करते हैं. हमारे परिवार पर लोगों को विश्वास है हमने जो वादा किया है वो हम पूरा करते हैं.'
अब्बास सिद्दीकी का कहना है कि हमारे बंगाल के भाईचारे को ममता तोड़ रही हैं. जो बीजेपी ने वादा किया था वो भी पूरा नहीं हो रहा है. ममता ने जो वादा किया वो भी झूठ निकला है. जो लोग हमारी तरफ देख रहे हैं उनको तो बताएंगे कि ये लोग झूठ बोल रहे हैं.
ये भी पढ़ें- ABP CVoter Opinion Poll 2021: क्या अब्बास सिद्दीकी के ISF के उतरने से ममता बनर्जी को होगा नुकसान?