एक्सप्लोरर
Advertisement
गुलाम नबी आजाद बोले, आतंकियों को जिंदा पकड़ने पर ही होगा नागरिकों की हत्याओं की साजिश का खुलासा
गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि घाटी में अल्पसंख्यकों और बाहरी लोगों की हत्याओं में कश्मीर के लोगो का कोई रोल नहीं है. हत्या की साजिश का राज जानने के लिये आतंकियों को जिंदा पकड़ना जरुरी है
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री घाटी की अपनी चार दिनों की यात्रा पूरी करने के बाद मीडिया कर्मियों से बात करते हुये आज़ाद ने कहा कि हत्याओ का मकसद यहाँ से लोगो का पलायन करवाना और प्रदेश के विकास को रोकना है. गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि घाटी में अल्पसंख्यको और बाहरी लोगों की हत्याओं में कश्मीर के लोगो का कोई रोल नहीं है और देश के बाकी लोगो से ज्यादा कश्मीरी इन हत्याओं की निंदा कर रहे हैं.
कश्मीर घाटी में आम नागरिको की हत्या में शामिल आतंकियों के एनकाउंटर पर गुलाम नबी आजाद ने कहा कि इस मसले की तह तक पहुँचने के लिए एक दो लोगो का जिंदा पकड़ा जाना ज़रूरी है क्योंकि कि इसी से पूरी साजिश की तह तक पहुचंने में मदद मिलेगी।
कांग्रेस नेताओं के इन आरोपों कि चुनाव आते ही कश्मीर में आतंकी हमले बढ़ जातें हैं इस पर आजाद ने कहा कि, मैं राजनीतिकरण करना नहीं चाहता लेकिन तीन दशकों में जम्मू कश्मीर में आतंकवाद में उतार चढ़ाव आया है। इसका मतलब ये नहीं कि कोई नेता या सिस्टम आतंकवाद के पक्ष में था।
गुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि जम्मू कश्मीर के लोग जल्द से जल्द राज्य का दर्जा वापस देने और जल्द चुनाव चाहतें हैं। राज्य का दर्जा सबसे पहले बहाल किया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि प्रदेश का विकास की जिम्मेदारी बाहर से आये हुये ब्यूरोक्रेट्स को नहीं सौंपा जा सकता जिन्हें यहां के स्थानीय हालात की जानकारी नहीं है।
आजाद ने कहा कि चुनावों के बाद राज्य का दर्जा वापस देने का इंतजार नहीं किया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि पूर्ण राज्य का दर्जा देने के साथ ही चुनी हुई सरकार को जिम्मेदारी सौंपा जाना चाहिये, इससे प्रभावी तरीके से आतंकवाद से निपटने में भी मदद मिलेगी।
लोगो के पलायन पर आजाद ने कहा कि लोग डरे हुये हैं। उन्होंने कहा कि हमें अपना घर ठीक करने की ज़रुरत है और स्थानीय लोगों को ज्यादा प्रभावी तरीके से सामने आकर बाहरी लोगो को सुरक्षा का एहसास करना होगा।
ReplyForward
|
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
टेलीविजन
क्रिकेट
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion