नई दिल्लीः जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष के तौर पर चर्चित सीपीआई नेता कन्हैया कुमार ने एक बार फिर दोहराया है कि वह आगामी बिहार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. एबीपी न्यूज से खास बातचीत में कन्हैया ने कहा, 'मैं इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ रहा हूं. लेकिन पार्टी की तरफ से जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, वो पूरी करूंगा.' कन्हैया ने यह भी साफ किया है कि वामपंथी दल का आरजेडी और कांग्रेस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ना तय है.


"हमे देश से आजादी नहीं, देश में हमारी समस्याओं से आजादी चाहिए"
बिहार चुनाव प्रचार के लिए रणनीति पर कन्हैया कुमार ने कहा, "कैसे जनता को संगठित किया जाए, आंदोलन खड़ा किया जाए, इसपर हमारा ध्यान केंद्रित रहता है. हम बार-बार मांग करते हैं कि बेगुसराय में एक यूनिवर्सिटी खुलना चाहिए, यहां एक एम्स बनना चाहिए. हम देश से आजादी की बात नहीं कर रहे, हम देश में हमारी और आपकी समस्याओं से आजादी चाहते हैं. हम चाहते हैं किसी भी शख्स को भूख ने मरना पड़े."


किसान आंदोलन पर क्या बोले कन्हैया कुमार
नए कृषि बिल के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है. इस मुद्दे पर भी कन्हैया कुमार ने अपने विचार रखे हैं. उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा था कि साल 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी हो जाएगी. लेकिन किसानों की आमदनी दोगुनी नहीं हुई है."


उन्होंने आगे कहा, "70 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है कि प्रधानमंत्री किसानों का भला करना चाहते हैं लेकिन किसान कहते हैं कि नहीं, हमें ये भलाई नहीं चाहिए. क्योंकि उन्होंने देखा है कि जैसे वह अन्नदाताओं का भला करना चाहते हैं वैसे ही वह जीएसटी लाकर कर दाताओं का भला करना चाहते थे. जैसे जीएसटी लाने से कर दाताओं का भला नहीं हुआ, ऐसे ही नया कृषि बिल लाने से अन्नदाताओं का भला नहीं होने वाला है. इसपर सवाल करना हमारा फर्ज है."


ये भी पढ़ें-
कृषि बिल: राहुल गांधी ने किसानों से कहा- आपको मारने की कोशिश हो रही है, गुलाम बनाया जा रहा है


अकाली दल ने NDA छोड़ने का एलान किया, कृषि बिल के विरोध में पार्टी ने लिया फैसला