कर्नाटक में येदियुरप्पा सरकार के दो साल पूरे, आज शाम तक अगले CM पर होगा फैसला
कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इसपर आज शाम तक फैसला संभव है. बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने कहा है कि राज्य में कोई राजनीतिक संकट नहीं है. येदियुरप्पा ने अच्छा काम किया है.
बेंगलुरु: पद से हटने की अटकलों के बीच कर्नाटक की बीएस येदियुरप्पा सरकार के कार्यकाल को आज दो साल पूरे हो गए. इस अवसर पर येदियुरप्पा आज सुबह 11 बजे विधान सौध के बैंक्वट हॉल में दो घंटे के कार्यक्रम में शामिल होंगे. यह आयोजन ऐसे समय में हो रहा है, जब मुख्यमंत्री ने कहा है कि वह अपने पद पर बने रहने के बारे में पार्टी नेतृत्व के निर्देशों का इंतजार कर रहे हैं.
इससे पहले, रविवार को बेलगावी के जिला मुख्यालय शहर में, येदियुरप्पा ने कहा कि वह पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के फैसले का पालन करेंगे. उधर कर्नाटक सरकार में खान मंत्री मुर्गेश निराणी और संगठन मंत्री मुकुंद दिल्ली पहुंचे हैं. यहां उनकी राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष से मुलाकात हो सकती है. मुर्गेश निराणी लिंगायत नेता हैं और तीन बार से लगातार बगलकोट की विल्गी सीट से विधायक हैं. सूत्रों के मुताबिक येदियुरप्पा राज्य के अलगे सीएम के लिए गृह मंत्री बसवराज बोम्मई के पक्ष में है. जबकि केंद्रीय नेतृत्व मुर्गेश निराणी और प्रह्लाद जोशी में से किसी को सीएम बनाना चाहता है. मुर्गेश इसमें फ्रंट रनर है. वह आरएसएस के नजदीक है और लिंगायत चेहरा है.
येदियुरप्पा ने दो महीने पहले ही इस्तीफे की पेश कर दी थी
येदियुरप्पा ने बताया कि उन्होंने दो महीने पहले ही इस्तीफे की पेश कर दी थी और दोहराया कि अगर पार्टी नेतृत्व की इच्छा रही तो वह मुख्यमंत्री पद पर बने रहेंगे और अगर उन्हें यह पद छोड़ने को कहा गया तो इस्तीफा देंगे और पार्टी का काम करेंगे. उन्होंने कहा, 'मैं अगले 10 से 15 साल तक दिन-रात पार्टी के लिए काम करूंगा. इस बारे में कोई आशंका नहीं होनी चाहिए.'
मुख्यमंत्री ने कहा, "मुझे पार्टी में ज्यादातर पद मिले जो कर्नाटक में किसी और को नहीं मिले. इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा का आभार व्यक्त करता हूं. मेरा 'एकमात्र लक्ष्य' अगले दो सालों तक कड़ी मेहनत करना और कर्नाटक में बीजेपी को सत्ता में वापस लाना है, जहां 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं."
ये भी पढ़ें-
Tokyo Olympics 2020: भवानी देवी ने रचा इतिहास, ओलंपिक में तलवारबाजी का मुकाबला जीतने वाली पहली भारतीय बनीं
दिल्ली रवाना होने से पहले आज ममता बनर्जी की मंत्रियों के साथ बैठक, बुधवार को पीएम से मुलाकात