नई दिल्ली: शिवसेना नेता संजय राउत ने हाल ही में अपने संपादकीय लेख में रूस के राज्यों की तरह भारत के टूटने की बात की थी. उनकी इस टिप्पणी पर राजनीतिक घमासान मचा हुआ है. अब बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने पलटवार करते हुए कहा है कि टुकड़े भारत के नहीं ठाकरे परिवार के होंगे.
एबीपी न्यूज से बातचीत करते हुए किरीट सोमैया ने कहा, "संजय राऊत की भाषा ही उद्धव ठाकरे की भाषा है. मैं उद्धव ठाकरे से कहूंगा कि मूर्खों के स्वर्ग में रहना छोड़ दें. इस देश के टुकड़े टुकड़े कभी कोई कर नहीं पाया है. टुकड़े होंगे तो ठाकरे सरकार के होंगे और अपनी अकारण क्षमता के कारण होंगे."
ठाकरे सरकार पर हमला बोलते हुए सोमैया ने आगे कहा, 'ठाकरे सरकार का मतलब काम बंद हफ्ता चालू. 13 महीने में न किसी किसान का भला हुआ, न मुंबई की मेट्रो एक इंच आगे गई. बिजली के बिल दोगुना-पांच गुना आने लगे. लोगों को मूर्ख बनाना छोड़ दें. इन्होंने 13 महीने में मुंबई का तेरहवां किया है.'
राउत ने संपादकीय में क्या लिखा
संजय राउत ने अपने संडे विशेष कॉलम में बड़ी बात कह दी. संजय राउत ने लिखा है कि 'राजनीतिक अहंकार के लिए मुंबई की 'मेट्रो' को अवरुद्ध कर दिया. अगर केंद्र सरकार को इस बात का एहसास नहीं हुआ कि हम राजनीतिक लाभ के लिए लोगों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, तो जैसे रूस के राज्य टूटे वैसा हमारे देश में होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा. केंद्र सरकार की क्षमता और विश्वसनीयता पर सवालिया निशान पैदा करनेवाले साल 2020 की तरफ देखना होगा.'
संजय राउत ने यह भी कहा है कि लोकतंत्र में राजनीतिक हार होती रहती है, लेकिन ममता बनर्जी को सत्ता से बाहर करने के लिए केंद्र सरकार की सत्ता का जिस तरह से इस्तेमाल किया जा रहा है वह दुखदायक है. बड़े पैमाने पर रैलियां और रोड शो चल रहे हैं और देश के गृह मंत्री इसका नेतृत्व कर रहे हैं. उसी समय कोरोना के संदर्भ में भीड़ से बचने के लिए महाराष्ट्र जैसे राज्यों में रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाना पड़ता है. नियमों को शासक तोड़ते हैं और भुगतान जनता को करना पड़ता है.
ये भी पढ़ें-
पत्नी को ED का समन मिलने पर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे संजय राउत, BJP बोली- अपना काम कर रही है एजेंसी