Bisahulal Singh Statement: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की शिवराज सरकार (Shivraj Government) में मंत्री बिसाहूलाल सिंह (Bisahulal singh) ने महिलाओं के अधिकार को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि ठाकुर-ठकार जैसे जितने बड़े-बड़े लोग हैं, वे लोग अपनी महिलाओं को घर में बंद रखते हैं और समाज में काम नहीं करने देते. ठाकुर और अन्य बड़े लोग की महिलाओं को घर से बाहर निकाला जाना चाहिए और समाज में काम करने देना चाहिए.
बिसाहूलाल सिंह ने ये बातें महिलाओं के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही. उनके भाषण का वीडियो वायरल हो रहा है. उन्होंने कहा कि महिला-पुरुषों को मिलकर काम करना चाहिए. खासकर, जितने बड़े-बड़े लोग हैं. ठाकुर-ठकार और बड़े-बड़े लोग. वे लोग अपनी औरतों को घर में बंद करके रखते हैं. बाहर निकलने ही नहीं देते.
'महिला और पुरुषों को बराबरी से काम करना चाहिए'
बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि जब महिलाओं और पुरुषों का बराबर अधिकार है तो दोनों को बराबरी से काम भी करना चाहिए. सब अपने अधिकारों को पहचानो और पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करो. और जितने बड़े ठाकुर-वाकुर हैं न, उनके घर जाए. उनकी महिला बाहर न निकले तो पकड़-पकड़कर उन्हें बाहर निकालें. तभी तो महिलाएं आगे बढ़ेंगी.
ये भी पढ़ें- Parliament Winter Session: सोनिया गांधी की कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक, मोदी सरकार को घेरने की रणनीति पर हुई चर्चा