Nana Patole demands probe: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस(Devendra Fadnavis) और एनसीपी नेता नवाब मलिक(Nawab Malik) के बीच जुबानी जंग चल रही है. दोनों नेता एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. इस बीच महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रमुख नाना पटोले(Nana Patole) ने कहा है कि राज्य की मौजूदा राजनीतिक स्थिति दयनीय हो गई है और उसके कारण राज्य की बदनामी हो रही है.


नाना पटोले ने सीएम उद्धव ठाकरे से मांग की है कि वह देवेंद्र फडणवीस और नवाब मलिक के आरोपों की जांच कराएं. उन्होंने कहा कि राज्य के नेता एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. पूर्व सीएम फडणवीस और मंत्री नवाब मलिक द्वारा एक दूसरे पर लगाए गए आरोप गंभीर हैं. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को इनकी जांच कराना चाहिए.  






बता दें कि महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की गठबंधन सरकार सत्ता में है. इसमें कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना शामिल है. कांग्रेस गठबंधन का हिस्सा है, इसलिए उसके प्रदेश प्रमुख द्वारा जांच की मांग करना अहम है.


दोनों नेताओं के बीच कई दिनों से जारी वार-पलटवार


नवाब मलिक और देवेंद्र फडणवीस के बीच वार पलटवार बीते कई दिनों से जारी है. आज बुधवार को नवाब मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर देवेंद्र फडणवीस पर बड़े आरोप लगाए. नवाब मलिक ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस हजारों करोड़ की उगाही में शामिल हैं और उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए अंडरवर्ल्ड के लोगों को बड़े पदों पर बैठाया. नवाब मलिक ने कहा कि एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े से फडणवीस के अच्छे संबंध हैं, इसलिए वह उन्हें बचाने का काम कर रहे हैं. इससे पहले फडणवीस ने भी आरोप लगाया था नवाब मलिक के संबंध अंडरवर्ल्ड से हैं. उन्होंने कहा कि नवाब मलिक ने 1993 मुंबई धमाके के आरोपी से जमीन खरीदी है. 


देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'मुंबई धमाके का आरोपी शहा वली खान जेल में है. सलीम पटेल दाऊद का आदमी है. कुर्ला में करीब 3 एकड़ जमीन 20 लाख में बेची गई. अंडरवर्ल्ड से नवाब मलिक के परिवार ने ये जमीन खरीदी है. दाऊद के करीबियों से जमीन खरीदी. सवाल ये उठता है आखिर नवाब मलिक ने मुंबई धमाके के गुनहगारों से जमीन क्यों खरीदी. 


ये भी पढ़ें- एबीपी न्यूज के Operation Whatsapp पर बोले Nawab Maklik- डरेंगे तो शहर में चलता रहेगा उगाही का धंधा


Operation WhatsApp: आर्यन खान ड्रग्स केस में एबीपी न्यूज़ के हाथ लगे ये 4 सबूत, ऐसे हुआ साजिश का पर्दाफाश