BJP Leader PoK Statement: इस चुनावी मौसम में कश्मीर और पाकिस्तान का नाम नेताओं के भाषणों में अक्सर सुनाई देता है. अब इसी क्रम में बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री कपिल पाटिल का भी बयान आया है. जिसमें उन्होंने ये दावा कर दिया है कि 2024 तक पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) को भारत में शामिल किया जा सकता है. 


पीओके को 2024 तक भारत में शामिल करने का दावा
महाराष्ट्र के बीजेपी नेता पाटिल ने एक जनसभा के दौरान लोगों को ये बताया कि अगर प्रधानमंत्री मोदी सत्ता में रहे तो पीओके को हम भारत में शामिल कर लेंगे. लेकिन इसके लिए लोगों को प्याज, टमाटर और दालों की कीमतों से बाहर निकलना होगा. केंद्रीय मंत्री कपिल पाटिल ने कहा, "उम्मीद है कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर 2024 में भारत का हिस्सा होगा. लेकिन ये सब सिर्फ पीएम मोदी कर सकते हैं. लेकिन इस सबके लिए हमें पहले अपने दिमाग से आलू, प्याज और दालों को निकालना होगा."


ये भी पढ़ें - UP Election 2022: पीएम मोदी की पहली वर्चुअल रैली आज, 5 जिलों के मतदाताओं को करेंगे संबोधित


बीजेपी नेताओं के बयानों में पाकिस्तान का जिक्र
बता दें कि यूपी चुनाव को लेकर बीजेपी के तमाम बड़े नेता पाकिस्तान का जिक्र कर विपक्षी दलों को निशाना बना रहे हैं. हाल ही में बीजेपी के लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने अली का नाम लेने वालों को पाकिस्तान जाने की सलाह दे डाली थी. साथ ही उन्होंने अखिलेश की पार्टी पर आरोप लगाया कि उनके संबंध हिजबुल मुजाहिद्दीन के साथ हैं. हालांकि देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान और हिंदू-मुस्लिम जैसे मुद्दों पर जनता का क्या रुख होता है. 


ये भी पढ़ें - UP Election 2022: जयंत चौधरी के 'चवन्नी' वाले बयान पर धर्मेंद्र प्रधान का तंज, कहा- जयंत बच्चे हैं, उनके पिता...