नई दिल्ली: ममता बनर्जी के तीन बागी विधायक आज बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. राजीव बनर्जी, वैशाली डालमिया और प्रबीर घोषाल आज शाम को दिल्ली पहुंच रहे हैं. ये तीनों लोग गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे और इसके बाद बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.


पहले गृहमंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर जा रहे थे, लेकिन दिल्ली धमाके के चलते उनका दौरा स्थगित हो गया. वहां टीएमसी के बागी विधायकों का बीजेपी में शामिल होना तय माना जा रहा था. शाह का बंगाल दौरा स्थिगत होने के बाद अब खबर आई है कि ममता बनर्जी के तीनों बागी विधायक आज शाम तक दिल्ली आ रहे हैं. इसके बाद आज शाम या कल ये तीनों बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.


राजीब बनर्जी ने तृणमूल से नाता तोड़ा
एक दिन पहले ही तृणमूल कांग्रेस के बागी नेता राजीब बनर्जी ने अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (एआईटीसी) से इस्तीफा दे दिया था और पार्टी सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपना त्याग पत्र सौंपा था. इससे पहले दिन में, राजीब बनर्जी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था. 22 जनवरी को, उन्होंने राज्य के वन मंत्री का पद छोड़ दिया था. राजीब बनर्जी हावड़ा जिले के डोमजूर विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे. शुक्रवार को उन्होंने विधानसभा स्पीकर बिमान बनर्जी से मुलाकात की और अपना इस्तीफा दे दिया. उन्होंने मुख्यमंत्री को दिए अपने त्याग पत्र में कहा, "मैं ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के सदस्य के रूप में और साथ ही पार्टी के अन्य सभी पदों से अपना इस्तीफे देता हूं."


वहीं पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने बेल्ली की विधायक वैशाली डालमिया को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए 23 जनवरी को को निष्कासित कर दिया था. इससे कुछ ही घंटे पहले टीएमसी के ही वरिष्ठ नेता राजीव बनर्जी ने ममता बनर्जी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था.


प्रबीर घोषाल का हुगली जिले की कोर कमेटी से इस्तीफा
26 जनवरी को उत्तरपाड़ा के तृणमूल कांग्रेस विधायक प्रबीर घोषाल ने हुगली जिले की कोर कमेटी और हुगली जिले के प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया था. प्रबीर घोषाल पिछले कई दिनों से टीएमसी के कामकाज करने की तरीकों पर सवाल उठा रहे थे. घोषाल को टीएमसी छोड़ने को लेकर तभी से कयास लगाए जाने लगा था जब वह हाल ही में ममता बनर्जी की हुगली के पुरशुरा रैली में नहीं पहुंचे थे. प्रबीर टीएमसी के टिकट पर उत्तरपाड़ा सीट से चुनाव जीतकर सदन पहुंचे थे.


उत्तरपाड़ा हुगली जिले में ही हैं और प्रबीर घोषाल टीएमसी के हुगली जिला संगठन के रूप में एक अहम भूमिका निभाते रहे हैं. घोषाल के अलावा हावड़ा के कई नेता बीजेपी के संपर्क में हैं.


ये भी पढ़ें-
Exclusive: भारत में इजरायल के राजदूत ने कहा- 'धमाके से दोनों देशों के आपसी सहयोग पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा'


दिल्ली में बम धमाके का ईरानी कनेक्शन! धमाके वाली जगह पर मिले लेटर में ब्लास्ट को बताया गया 'ट्रेलर'