कोविड-19 से मणिपुर बीजेपी अध्यक्ष एस. टिकेन्द्र का इंफाल के अस्पताल में निधन
कोरोना के चलते गुरुवार को मणिपुर बीजेपी अध्यक्ष प्रोफेसर एस. टिकेन्द्र सिंह का निधन हो गया.
कोरोना का संक्रमण देश में बेकाबू रफ्तार के साथ बढ़ता जा रहा है. इसकी जद में आकर लगातार राजेनता भी दम तोड़ रहे हैं. कोविड-19 के चलते गुरुवार को मणिपुर बीजेपी अध्यक्ष प्रोफेसर एस. टिकेन्द्र सिंह का निधन हो गया. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एस. टिकेन्द्र सिंह का इंफाल के शिजा अस्पताल में कोरोना का इलाज चल रहा था, जहां पर उन्होंने अंतिम सांस ली.
पीएम मोदी ने मणिपुर बीजेपी अध्यक्ष के निधन पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा- “मणिपुर बीजेपी अध्यक्ष के निधन से दुखी हूं. उन्हें परिश्रमी कार्यकर्ता के तौर पर जाना जाएगा, जिन्होंने मणिपुर में पार्टी को मजबूत किया है. वह कई समाज सेवा में सक्रिय थे. उनके परिवार और समर्थकों के प्रति सांत्वना. ओम शांति”
Manipur BJP chief Prof S Tikendra Singh passes away at Shija Hospital in Imphal, where he was under treatment for #COVID19
— ANI (@ANI) May 13, 2021
(File pic) pic.twitter.com/qoz2oBipLj
गौरतलब है कि मणिपुर में भी लगातार कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. एक दिन पहले बुधवार को मणिपुर में कोरोना के 666 नए मामले दर्ज किए गए जबकि 17 लोगों की यहां पर मौत हो गई. हालांकि, 358 लोगों इस दौरान कोरोना से ठीक भी हुए. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, मणिपुर में बुधवार को कोरोना के सक्रिय मामले 5 हजार 2,72 थे.
कोरान संक्रमण के रोजाना तीन लाख से ज्यादा आ रहे नए मामलों के चलते देश की स्थिति इस वक्त भयावह बनी हुई है. रोजाना करीब 4 हजार से ज्यादा लोग दम तोड़ रहे हैं. देश के 12 राज्य अभी भी ऐसे हैं जहां पर एक लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं. हालांकि, राहत की बात ये हैं कि देश का रिकवरी रेट बढ़कर 83.26 हो गया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने नियमित प्रेस ब्रीफिंग के दौरान गुरुवार को बताया कि देश में अभी 316 जिले ऐसे हैं जहां पर लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने बताया कि अभी भी 24 राज्यों में 15 फीसदी से ज्यादा कोरोना के पॉजिटिव रेट हैं, जबकि 8 राज्यों में 2-15 फीसदी पॉजिटिविटी रेट है.
राहत की बात ये है कि कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी देखी ज रही है. लव अग्रवाल ने बताया कि देश के ऐसे 187 जिले हैं जहां पर कोरोना के पिछले 2 हफ्ते के दौरान नए केसों में कमी देखने को मिली है. उन्होंने बताया कि देश में 3 मई से रिकवरी रेट बेहतर देखी जा रही है.
ये भी पढ़ें: रंजीत रंजन ने राज्य व केंद्र सरकार को घेरा, कहा- 2 दिन में पप्पू यादव को रिहा करें नहीं तो अनशन करुंगी