एमपी उपचुनाव परिणामः कांग्रेस को पिछड़ता देख दिग्विजय सिंह ने ईवीएम पर उठाए सवाल, तो सीएम शिवराज ने किया पलटवार
राज्य की 28 सीटों पर पिछले दिनों वोटिंग हुई थी. मतगणना के रुझानों में कांग्रेस बीजपी से काफी पिछड़ती नजर आ रही है.
नई दिल्लीः मध्य प्रदेश में विधानसभा की 28 सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना मंगलवार शाम तक जारी है. शाम 5 बजे तक बीजेपी दो सीटों पर जीत हासिल कर चुकी थी और 17 सीटों पर उसके प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. वहीं कांग्रेस एक सीट जीत सकी और सात सीटों पर आगे है. बीएसपी भी एक सीट पर आगे चल रही है. इसी बीच कांग्रेस नता दिग्विजय सिंह ने ईवीएम पर सवाल उठाने शुरू कर दिए. उन्होंने कहा कि, ‘ईवीएम टैम्पर प्रूफ नहीं हैं और उनमें चयनात्मक छेड़छाड़ की गई है. राज्य में कुछ ऐसी सीटें हैं, जो हम किसी भी परिस्थिति में नहीं हार सकते, लेकिन हमें वहां हजारों वोटों से हार मिली है. हम कल एक बैठक करेंगे और परिणामों का विश्लेषण करेंगे.’
दिग्विजय सिंह के इस दावे के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उन पर पलटवार किया. शिवराज ने कहा कि, ‘पिछली बार जब उनकी (दिग्विजय सिंह) पार्टी ने चुनावों में 114 सीटें जीती थीं, तब ईवीएम में कोई समस्या नहीं थी? वह सत्य को कभी स्वीकार नहीं करते. वह केवल अपनी पार्टी की हार का बहाना बना सकते हैं.’ शिवराज बीजेपी के अच्छे प्रदर्शन पर खुश नजर आए.
बीते मार्च में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 22 विधायकों के साथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी जॉइन कर ली थी. उसके बाद तीन और विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे. राज्य की तीन विधानसभा सीटें विधायकों के निधन से खाली हुई थीं. कुल मिलाकर राज्य की 28 सीटों पर पिछले दिनों वोटिंग हुई थी. बीजेपी के लिए यह उपचुनाव बेहद अहम है क्योंकि उसे अपनी सरकार को सुरक्षित करने के लिए 8 विधायकों की जरूरत है.