बंगाल: प्रधानमंत्री मोदी की रैली के लिए हुगली के मुस्लिम किसानों ने दी अपनी जमीन, जानें क्या कहा?
प्रधानमंत्री मोदी और ममता बनर्जी का फोकस तारकेश्वर की विधानसभा सीट होगी, जो आरामबाग लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है. कोलकाता से 63 किमी दूर स्थित तारकेश्वर बंगाल के हुगली जिले में एक लोकप्रिय हिंदू तीर्थ स्थान है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरिपाल विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री की इस रैली के लिए इस श्रेत्र के मुसलमान किसानों ने भी जमीन दी है. ये सारी जमीन फसल वाली है और इन किसानों ने खुद से ये जमीन इस रैली के लिए दी है. उल्लेखनीय है कि, रैली के लिए 125 एकड़ जमीन देने वाले इन 80 परिवारों में से 50 परिवार मुसलमानों के हैं. इन लोगों का कहना है कि, हम हुगली में अपनी जमीन पर प्रधानमंत्री को सुनना चाहते हैं.
गौरतलब है कि, हुगली आलू का उत्पादन करने वाला प्रदेश का सबसे बड़ा जिला है और यहां चावल का भी बड़ी मात्रा में उत्पादन होता है. साथ ही इसी श्रेत्र में जमीन अधिग्रहण को लेकर सिंगुर विवाद भी हुआ था.
तारकेश्वर सीट पर होगा फोकस
प्रधानमंत्री आज दोपहर 2:45 मिनट से हरिपाल विधानसभा में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री से पहले तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी तारकेश्वर विधानसभा में रैली करेंगी. हालांकि प्रधानमंत्री मोदी और ममता बनर्जी का फोकस तारकेश्वर की विधानसभा सीट होगी, जो आरामबाग लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है. कोलकाता से 63 किमी दूर स्थित तारकेश्वर बंगाल के हुगली जिले में एक लोकप्रिय हिंदू तीर्थ स्थान है.
इस दौरान दोनों ही नेताओं की नजर तारकेश्वर की सीट पर होगी. भाजपा ने यहां से स्वपन दास गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं टीएमसी ने रामेंदु सिंघा रॉय को मैदान में उतारा है. तृणमूल कांग्रेस के अपुर्पा पोद्दार ने 2019 में तारकेश्वर सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के तपन कुमार रॉय को 1,142 मतों से हराया था. 2016 के विधानसभा चुनावों में, टीएमसी ने तारकेश्वर विधानसभा सीट से 50 फीसदी से अधिक मतों से जीत हासिल की थी.
इस सीट पर मौजूदा विधायक व राज्य मंत्री, रछपाल सिंह ने जीत बरकरार रखी थी. उन्होंने 2011 में भी जीत हासिल की थी. 2016 में रछपाल सिंह की निकटतम प्रतिद्वंद्वी एनसीपी थी, जबकि तारकेश्वर में बीजेपी के उम्मीदवार तीसरे स्थान पर रहे थे.
यह भी पढ़ें
ड्रग्स केस: एजाज खान की निशानदेही पर एनसीबी की छापेमारी, टीवी एक्टर के घर से ड्रग्स बरामद
बिहार: जहरीली शराब से मौत के आंकड़ों में तेजी, तेजस्वी यादव ने शराबबंदी के बावजूद मौत पर उठाए सवाल