(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Punjab Politics: पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ से मिले सिद्धू, आज कोई बड़ा एलान संभव
ऐसी चर्चा है कि सिद्धू को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की स्थिति में मंत्री विजय इंदर सिंघला और सांसद संतोख चौधरी को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया जा सकता है.
पंजाब कांग्रेस में घमासान पर आज कोई बड़ा एलान हो सकता है. नवजोत सिंह सिद्धू पंचकूला पहुंचे. पंचकूला में पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील जाखड़ से सिद्धू ने मुलाकात की. सिद्धू ने कहा कि 'जाखड़ मेरे बड़े भाई हैं, मार्गदर्शक हैं मेरे.' वहीं पंजाब के कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत भी थोड़ी देर में चंडीगढ़ पहुंचने वाले हैं. वह कैप्टन अमरिंदर सिंह से मुलाकात करेंगे. ताकि उन्हें मनाया जा सके और सुलह के फार्मूले को अंतिम रूप दिया जा सके. इसके बाद बड़ा एलान संभव है.
सिद्धू ने शुक्रवार को दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात की थी. इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव हरीश रावत भी मौजूद थे. बैठक के बाद रावत ने कहा कि सोनिया गांधी ने इस मुद्दे पर अभी अंतिम निर्णय नहीं लिया है और जब फैसला हो जाएगा तब वह मीडिया के साथ इसे शेयर करेंगे. यह पूछे जाने पर कि क्या सिद्धू को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया जा रहा है तो रावत ने कहा, 'यह किसने कहा है?'
पंजाब कांग्रेस के नेता पवन दीवान ने भी कहा है कि प्रदेश अध्यक्ष के पद पर हिंदू समुदाय के किसी नेता को होना चाहिए. ऐसी चर्चा है कि सिद्धू को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की स्थिति में मंत्री विजय इंदर सिंघला और सांसद संतोख चौधरी को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया जा सकता है.
पंजाब कांग्रेस की कलह
पिछले कुछ महीनों से पंजाब कांग्रेस में खुलकर कलह देखने को मिल रही है. पूर्व मत्री नवजोत सिंह सिद्धू और कुछ अन्य नेताओं ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. पार्टी में कलह को दूर करने के लिए कांग्रेस आलाकमान ने राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति का गठन किया था. इस समिति ने मुख्यमंत्री समेत पंजाब कांग्रेस के 100 से अधिक नेताओं की राय ली और फिर अपनी रिपोर्ट आलाकमान को सौंपी. पिछले दिनों अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी. सिद्धू भी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मिले थे.
ये भी पढ़ें-
Corona Update: दूसरे दिन लगातार 40 हजार से कम आए कोरोना केस, जानिए- राज्यों में महामारी की ताजा स्थिति
कर्नाटक मुख्यमंत्री पद से जल्द इस्तीफा देंगे बीएस येदियुरप्पा, जानिए क्या है वजह