मुंबई: शिवसेना की सहयोगी पार्टी एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार ने कंगना की बयानबाजी पर प्रतिक्रिया दी है. पवार ने कहा, "ऐसे वक्तव्यों को ज्यादा महत्व देने की जरूरत नहीं. ऐसे वक्तव्यों से जनमानस की आम जिंदगी पर कोई फर्क नहीं पड़ता. सयानो लोग ऐसी चीजों पर ध्यान नहीं देते. इन्हें बड़ी गंभीरता से लेने की बिल्कुल जरूरत नहीं. बल्कि मेरी शिकायत तो मीडिया से है कि ऐसे खबरों को वो ज्यादा तवज्जों क्यों दे रहे है."
पवार की कंगना के बंगले पर की कार्रवाई पर क्या कहा
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के मुंबई स्थित 'मणिकर्णिका फिल्म्ज' ऑफिस को बीएमसी ने कथित तौर पर अवैध निर्माण को तोड़ दिया है. इसपर पवार ने कहा, 'उनके ऑफिस के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. लेकिन अखबारों में पढ़ा कि वहां अनधिकृत निर्माण था. वैसे मुंबई में अवैध निर्माण कोई नई बात नहीं है. बीएमसी नियमों से कार्रवाई कर रही है तो सही होगा.'
दरअसल, शरद पवार के हाथों आज पुलिस अधिकारियों के अनुभवों पर आधारित किताब का विमोचन किया गया. इस कार्यक्रम के बाद उन्होंने मीडिया से बात की.
BMC की कार्रवाई पर सवाल
बॉम्बे हाईकोर्ट ने बीएमसी की कार्रवाई पर रोक लगा दी है. यह रोक गुरुवार दोपहर 3 बजे तक लगाई गई है. हालांकि बीएमसी ने पहले ही अपनी कार्रवाई पूरी ली थी. बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस मामले में कल फिर सुनवाई करेगा. हाईकोर्ट ने कंगना रनौत के ऑफिस में अवैध निर्माण को गिराने में इतनी जल्दबाजी करने के लिए बीएमसी से जवाब मांगा है. कल बीएमसी को इसका जवाब देना है.
बता दें कि कोरोना वायरस महामारी देखते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट ने 26 मार्च 2020 को एक आदेश जारी करते हुए कहा था कि राज्य सरकार बीएमसी और सभी संबंधित विभाग किसी के खिलाफ कोई विरोधात्मक कार्रवाई जल्दबाज़ी में ना करें.
ये भी पढ़ें-
कंगना रनौत के पहुंचने से पहले मुंबई एयरपोर्ट की बढ़ाई गई सुरक्षा, समर्थन में खड़े हैं करणी सेना और RPI के कार्यकर्ता
महाराष्ट्र: गृहमंत्री देशमुख को फिर आए धमकी भरे फोन, कंगना विवाद से दूर रहने को कहा