पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष मुकुल रॉय की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में वापसी को लेकर अटकलों का दौर चरम पर है. हाल ही में कोलकाता में हुई भाजपा की बैठक में भी मुकुल रॉय शामिल नहीं हुए थे जिसके बाद से तृणमूल कांग्रेस में उनकी वापसी का मुद्दा गरमाया हुआ है. हालांकि इस मामलें में अब तक भाजपा और तृणमूल दोनों ही कुछ भी कहने से बच रही हैं. वहीं मुकुल रॉय ने भी मामलें में सस्पेंस बरकरार रखा है. लेकिन बुधवार रात टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने अपने बयान में मुकुल रॉय समेत अन्य कई भाजपा विधायकों के वापसी के संकेत दिए हैं.
अंग्रेजी न्यूज़ चैनल एनडीटीवी से बातचीत में सौगत रॉय ने कहा, "कई लोग अभिषेक बनर्जी के साथ संपर्क में हैं और वो हमारी पार्टी में वापसी करना चाहते हैं. मुझे लगता है उन्होंने जरूरत के समय में पार्टी को धोखा दिया था." साथ ही उन्होंने कहा,"इस पूरे मामलें में ममता दीदी अंतिम फैसला लेंगी. हालांकि मेरा मानना है कि जो लोग पार्टी छोड़कर गए थे उन्हें दो हिस्सों में बांटने की जरुरत है. एक सॉफ्टलाइनर और दूसरा हार्डलाइनर."
सौगत रॉय ने समझाया कि सॉफ्टलाइनर वो नेता शामिल होंगे जो पार्टी छोड़कर तो गए थे लेकिन उन्होंने कभी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का अपमान नहीं किया. जबकि हार्डलाइनर में उन लोगों को शामिल किया जाएगा जिन्होंने पार्टी बदलने के साथ मुख्यमंत्री का सार्वजनिक तौर पर अपमान भी किया." उन्होंने कहा, "शुभेंदु अधिकारी पार्टी बदलकर भाजपा में शामिल हुए साथ ही उन्होंने कई बार ममता बनर्जी का खुलकर अपमान भी किया. वहीं मुकुल रॉय ने कभी भी उनके लिए अपशब्द का इस्तेमाल नहीं किया."
मुकुल रॉय की पत्नी का हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे थे अभिषेक बनर्जी
हाल ही में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी के महासचिव अभिषेक बनर्जी अस्पताल में भर्ती मुकुल रॉय की पत्नी का हाल जानने पहुंचे थे. इसके बाद से ही उनकी टीएमसी में वापसी की अटकलें शुरू हो गई थीं. इसके बाद ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले गुरुवार को मुकुल रॉय को फोन करके उनकी बीमार पत्नी का हालचाल पूछा था. बीजेपी नेताओं के अनुसार रॉय की पत्नी के स्वास्थ्य का हालचाल लेने के लिए प्रधानमंत्री ने ये कॉल किया था. जबकि, टीएमसी नेताओं का मानना है कि यह बीजेपी की नेताओं को एक साथ रखने की कोशिश है.
यह भी पढ़ें
सीएम योगी का अचानक दिल्ली दौरा, पीएम मोदी और अमित शाह से करेंगे मुलाकात