पेट्रोल की कीमत पर राहुल गांधी का हमला, बोले- आपकी जेब खाली कर ‘मित्रों’ का खजाना भर रही सरकार
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र सरकार विपक्ष के निशाने पर है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जहां सरकार पर लोगों की जेबें खाली कर ‘मित्रों’ को देने का आरोप लगाया वहीं, उनके बहनोई रॉबर्ट वाड्रा साइकिल से अपने दफ्तर पहुंचकर विरोध जताया.
नई दिल्ली : लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल की कीमतों से जहां आम आदमी की जेबें ढीली हो रही है वहीं, किसान आंदोलन के बीच विपक्ष को सरकार पर निशाना साधने का एक और मौका मिल गया है. सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी का कहना है कि मोदी सरकार लोगों की जेब खाली कर ‘मित्रों’ को देने का महान काम कर रही है.
राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘पेट्रोल पंप पर गाड़ी में तेल डालते समय जब आपकी नजर तेजी से बढ़ते मीटर पर पड़े, तब ये जरूर याद रखिएगा कि कच्चे तेल का दाम बढ़ा नहीं, बल्कि कम हुआ है. पेट्रोल 100 रुपए लीटर हो गया है. मोदी सरकार आपकी जेब खाली करके ‘मित्रों’ को देने का महान काम मुफ्त में कर रही है.
रॉबर्ट वाड्रा साइकिल से दफ्तर पहुंचे
राहुल गांधी के अलावा उनके बहनोई रॉबर्ट वाड्रा ने भी पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों का अपने अंदाज में विरोध जताया. सोमवार को रॉबर्ट वाड्रा साइकिल चलाकर अपने दफ्तर पहुंचे. रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री को एसी कारों से बाहर आना चाहिए और लोगों की समस्या को जानना चाहिए. वाड्रा ने कहा कि मौजूदा सरकार सिर्फ पिछली सरकारों पर आरोप लगाती रहती है.
बता दें कि देश के कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल की कीमत भी उससे ज्यादा पीछे नहीं है. वहीं, विपक्ष द्वारा पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर सरकार को घेरने के बाद केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय मार्केट में ईंधन के कम उत्पादन के कारण दाम बढ़ रहे हैं. उन्होंने कोरोना संकट को भी बढ़ते दामों की एक वजह बताया.
यह भी पढ़ें- लगातार दूसरे दिन नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, लेकिन इस साल 6 रुपए 87 पैसे महंगा हुआ पेट्रोल Coronavirus: देश में कल सामने आए 14199 नए मामले, अबतक 1 करोड़ 11 लाख लोगों को लगी वैक्सीन