प्रह्लाद जोशी ने सोनिया-राहुल पर साधा निशाना, कहा- दोनों को ही नहीं है भारतीय वैक्सीन पर भरोसा
कोरोना टीकाकरण को लेकर मोदी सरकार और विपक्ष के बीच एक दूसरे पर निशाना साधना जारी है. कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने भी आरोप लगाया है कि विपक्ष लगातार टीकाकरण अभियान में बाधा पैदा कर रहा है.

BJP questions Rahul and Sonia: देश में कोरोना मरीजों के वैक्सिनेशन को लेकर भाजपा और कांग्रेस लगातार एक दूसरे पर निशाना साधते आ रहे हैं. अब भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने वैक्सीन लगाई की नहीं इस बात को लेकर सवाल किया है. केंद्र सरकार में संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा है कि, कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दल लगातार केंद्र सरकार की कोविड-19 पॉलिसी पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. ऐसे में इस बात की जानकारी मिलना बेहद जरूरी है कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी अब तक वैक्सीन लगा चुके है की नहीं.
प्रह्लाद जोशी ने कहा, "जब हमनें इस साल की शुरुआत में देशभर में वैक्सिनेशन की शुरुआत की थी तब कांग्रेस के नेताओं ने वैक्सीन की कारगरता को लेकर कई सवाल खड़े किए थे. अब कांग्रेस के कई नेता वैक्सीन लगवा चुके हैं. लेकिन जहां तक मेरी जानकारी है सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने अब तक वैक्सीन नहीं लगवाई है. उन्हें अभी भी भारत में तैयार वैक्सीन पर भरोसा नहीं है."
विपक्ष टीकाकरण अभियान में पैदा कर रहा है बाधा- रविशंकर प्रसाद
वहीं कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने आरोप लगाया है कि विपक्ष लगातार टीकाकरण अभियान में बाधा पैदा कर रहा है. कोरोना के खिलाफ लड़ाई में वो किस तरफ़ हैं इस बात को लेकर उनकी नीति स्पष्ट नहीं है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हालिया बयानों के आधार पर उन्होंने ये बात कही है. उन्होंने कहा, "विपक्ष ने पिछले एक महीने के दौरान ही अपना बयान कई बार बदला है. इस से पता चलता है कि ये राजनीतिक पार्टियां केवल टिकाकारण अभियान में बाधा पहुंचाने के उद्देश्य से ऐसा कर रहे हैं."
निजी अस्पतालों में टिका मुफ्त ना करने पर राहुल ने उठायें है सवाल
राहुल गांधी ने हाल ही में टीकाकरण के लिए राज्यों को मुफ्त टीका मुहैया कराने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के बाद सवाल किया कि अगर टीके सभी के लिए मुफ्त हैं तो फिर निजी अस्पतालों को पैसा क्यों लेना चाहिए. उन्होंने ट्वीट किया, 'एक साधारण सवाल: अगर टीके सभी के लिए मुफ्त हैं तो फिर निजी अस्पतालों को पैसे क्यों लेने चाहिए.'
पीएम मोदी ने सोमवार को कहा कि 18 साल से अधिक उम्र के सभी नागरिकों के टीकाकरण के लिए राज्यों को 21 जून से मुफ्त टीका उपलब्ध कराया जाएगा और आने वाले दिनों में टीकों की आपूर्ति में बड़े पैमाने पर बढ़ोतरी की जाएगी. उन्होंने राष्ट्र के नाम संबोधन में यह ऐलान भी किया कि कुल टीके में 75 फीसदी की खरीद सरकार करेगी और 25 फीसदी अब भी निजी अस्पतालों को मिलेंगे, लेकिन वे प्रति खुराक 150 रुपये से ज्यादा सेवा शुल्क नहीं ले सकेंगे.
यह भी पढ़ें
COVID-19 Vaccination: राहुल गांधी बोले- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराए बिना भी सेंटर पर हर शख्स को लगे टीका
Bihar Corona: मौत के आंकड़ों पर विवाद शुरू, अचानक हुई 73 फीसदी बढ़ोतरी पर विपक्ष ने उठाए सवाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
