बीजेपी पदाधिकारियों की बैठक में कृषि कानून पर चर्चा, अब पार्टी नेताओं को शाम को फिर संबोधित करेंगे PM
कोरोना काल के बाद बीजेपी की आज सबसे बड़ी बैठक हो रही है. राष्ट्रीय पदाधिकारियों से लेकर प्रदेशों के शीर्ष पदाधिकारी यहां मौजूद हैं. बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कर रहे हैं.
नई दिल्ली: पांच राज्यों में चुनाव और किसान आंदोलन के बीच राजधानी दिल्ली में आज बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की अहम बैठक हो रही है. इस बैठक की शुरुआत पीएम मोदी के भाषण से हुई. बीजेपी नेताओं को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर से निकल गए. अब शाम पांच बजे पीएम मोदी के संबोधन से ही कार्यक्रम का समापन होगा. बीजेपी महासचिव अरुण सिंह ने बताया कि बैठक में कृषि कानूनों पर चर्चा हुई.
प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि सरकार में होने का मतलब यह नहीं कि हम जनता से अलग हो जाए. हमको जनता से जुड़े हुए मुद्दों पर जनता के बीच जाना होगा. साथ ही सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी भी जनता तक पहुंचानी होगी. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में पार्टी नेताओं की ये बैठक चल रही है. जेपी नड्डा ने अपने ट्वीट में लिखा, "आज राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश अध्यक्ष, संगठन महामंत्री और प्रदेश प्रभारी बैठक को संबोधित किया. आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ."
कोरोना के बाद बीजेपी नेताओं की पहली बड़ी बैठक बैठक में बीजेपी के सभी राज्यों के अध्यक्ष, प्रभारी और सहप्रभारी शामिल हैं. सभी प्रदेशों के संगठन महामंत्री भी बैठक में मौजूद हैं. देश में कोरोना महामारी फैलने के बाद ये बीजेपी के नेताओं की पहली बड़ी बैठक होगी, जिसमें सभी बड़े नेता शामिल हैं. ये बैठक ऐसे वक्त में हो रही है जब अगले कुछ महीनों में ही देश में पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाड, केरल और पुदुचेरी में विधानसभा चुनाव होने हैं. उधर तीन कृषि कानूनों को लेकर पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान राजधानी दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर पिछले लगभग तीन महीने से आंदोलन कर रहे हैं.
इससे पहले कल संगठन मंत्रियों की बैठक के बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने महामंत्रियों के साथ बैठक की थी और आज होने वाली इस बैठक के एजेंडे पर चर्चा की थी. बता दें कि कोरोना काल में बीजेपी की ज्यादातर बैठकें वर्चुअल माध्यम से ही हुईं. अब कोरोना काल की सभी बंदिशें दूर होने के बाद पहली बार बीजेपी सभी प्रदेशों के शीर्ष पदाधिकारियों संग एक साथ बड़ी बैठक कर रही है.
सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल सहित पांच प्रमुख चुनावी राज्यों पर खासतौर से मंथन होगा. वहीं पार्टी अब तक के अभियानों की समीक्षा करते हुए आगामी कार्यक्रमों का रोडमैप तैयार करने पर भी चर्चा करेगी.
ये भी पढ़ें- पिंक बॉल टेस्ट के लिए पीएम मोदी और गृहमंत्री को न्योता, गांगुली भी जा सकते हैं अहमदाबाद
कोरोना संकट: पुणे में रात में आवाजाही पर रोक, 28 फरवरी तक स्कूल-कॉलेज को बंद रखने का फैसला