बल्लभगढ़ हत्याकांड पर सियासत तेज, हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज बोले- आरोपी कांग्रेस नेताओं के रिश्तेदार
बीते सोमवार को शहर के एक कॉलेज के बाहर छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. छात्रा कॉलेज से परीक्षा देकर बाहर आ रही थी, तभी कार सवार आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया.
नई दिल्ली: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बुधवार को बल्लभगढ़ हत्याकांड पर बड़ा बयान देते हुए आरोपियों को कांग्रेस नेताओं का रिश्तेदार बताया. उन्होंने कहा कि हत्या के आरोपी कांग्रेस नेताओं के रिश्तेदार हैं और कांग्रेस नेताओं के दबाव के चलते ही साल 2018 में लड़की के माता-पिता ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज कराए गए मामले को वापस लिया था. इससे पहले मंगलवार को अनिल विज ने बताया था कि विशेष जांच टीम का गठन किया गया है ताकि मामले की जांच जल्दी हो सके. बीते सोमवार को बल्लभगढ़ में एक कॉलेज के बाहर 21 वर्षीय छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
क्या था मामला?
हरियाणा के बल्लभगढ़ जिले में 21 साल की एक छात्रा निकिता स्नातक के अंतिम वर्ष की परीक्षा देकर सोमवार को दोपहर बाद कॉलेज से बाहर निकली, तभी आरोपी कार में सवार होकर मौके पर पहुंचे और अपहरण करने के लिए युवती को खींच कर गाड़ी में बिठाने का प्रयास किया और जब वे इसमें सफल नहीं रहे तो उन्होंने उसे गोली मार दी. पुलिस के मुताबिक घटना के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसने दम तोड़ दिया
दो आरोपियों को पुलिस ने किया है गिरफ्तार
छात्रा निकिता की हत्या के करने के आरोप में पुलिस ने मंगलवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी तौसीफ और उसके साथी रेहान को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों गुरूग्राम और नूंह जिले के रहने वाले हैं. दोनों आरोपियों के संपर्क राज्य के कुछ नेताओं के साथ बताए जा रहे हैं.