Prashant Kishor Congress: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर चुनावी मौसम में हमेशा से ही चर्चा में रहे हैं. उन्हें चुनावी समीकरणों का मास्टर माइंड भी कहा जाता है. अब पीके ने एक चैनल को दिए गए इंटरव्यू में साफ कहा है कि वो कांग्रेस में शामिल होने जा रहे थे. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वो कांग्रेस पार्टी को काफी मानते भी हैं. इतना ही नहीं इस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने ममता बनर्जी और टीएमसी का भी जिक्र किया.
कांग्रेस के साथ चली 5 महीने तक बात
प्रशांत किशोर ने कहा कि, भले ही मैं कांग्रेस में जाना चाह रहा था, लेकिन मेरी और उनकी सोच नहीं मिल पाई. करीब 4-5 महीने तक कांग्रेस से बातचीत हुई, लेकिन कुछ हो नहीं पाया. टीएमसी को लेकर पीके ने कहा कि, ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी अब पश्चिम बंगाल से बाहर निकलना चाहती है. वो देशभर में अपना संगठन बनाने की कोशिश कर रहे हैं. टीएमसी के साथ आई-पैक काम करता रहेगा. बता दें कि आई-पैक प्रशांत किशोर की ही कंपनी है, जो चुनावी रणनीति बनाने का काम करती है.
उन्होंने कहा कि, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि बीजेपी को हराना नामुमकिन है. बीजेपी को 2024 में हराया जा सकता है. उन्होंने कहा कि, हमें एक मजबूत विपक्ष की जरूरत है. ये देश और लोकतंत्र के लिए काफी जरूरी है.
ये भी पढ़ें -