Farmers Protest: प्रियंका गांधी का यूपी सरकार पर निशाना, कहा- BJP किसानों पर NSA लगाएगी, लेकिन MSP नहीं देगी
Congress Attack on BJP: प्रियंका गांधी ने एक रिपोर्ट शेयर की है जिसमें कहा गया है कि धान का सरकारी रेट 1940 रुपये प्रति क्विंटल है. लेकिन व्यापारी किसानों को नकद में 1000-1200 रुपये दे रहे हैं.
Congress Attack on BJP: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक बार फिर योगी सरकार पर निशाना साधते हुए किसानों के समर्थन में ट्वीट किया है. प्रियंका का दावा है कि केंद्र सरकार किसानों में एमएमपी नहीं दे रही है, जिस वजह से किसानों को नुकसान पर फसलों को बेचना पड़ रहा है.
प्रियंका गांधी ने कहा, 'बीजेपी सरकार किसानों पर एनएसए लगाएगी, किसानों को धमकाएगी, लेकिन किसानों को एमएसपी नहीं देगी. यूपी के कई जिलों में किसान 900-1000 रुपये प्रति क्विंटल का नुकसान उठाकर धान बेचने को मजबूर हैं, जोकि सरासर अन्याय है. एमएसपी किसानों का हक है. कांग्रेस पूरी मजबूती से इस हक के लिए लड़ेगी.'
दरअसल एक दिन पहले किसान संगठनों ने कृषि कानूनों और लखीमपुर हिंसा मामले में गृह राज्य मंत्री की गिरफ्तारी न होने के खिलाफ 6 घंटे का देशव्यापी 'रेल रोको' आंदोलन किया था. इस विरोध प्रदर्शन के चलते यूपी की राजधानी लखनऊ में धारा-144 लागू कर दी गई थी. साथ ही लखनऊ प्रशासन ने हिदायत दी थी कि किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए रेल रोको आंदोलन में हिस्सा लेने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी. अगर कोई सामान्य स्थिति को बाधित करने की कोशिश करता है तो उस पर NSA लगाया जाएगा.
अब प्रियंका गांधी ने इसी को लेकर योगी सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने ये भी मुद्दा उठाया है कि यूपी में धार के तीन भाव हैं. उन्होंने एक रिपोर्ट शेयर की है जिसमें कहा गया है कि धान का सरकारी रेट 1940 रुपये प्रति क्विंटल है. लेकिन व्यापारी एक क्विंटल धान के लिए किसानों को नकद में 1000-1200 रुपये दे रहे हैं और दो महीने बाद पैसे लेने पर 1200-1400 रुपये का रेट है.
ये भी पढ़ें-
Eid-e-Milad-un-nabi: पीएम मोदी और राष्ट्रपति कोविंद ने देशवासियों को दी ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की मुबारकबाद
Blog: आखिर कौन तोड़ेगा आतंक और नशे के कारोबार का ये ताकतवर गठजोड़?