Punjab: आरूसा आलम के ISI कनेक्शन की जांच पर कैप्टन अमरिंदर ने डिप्टी CM को दे दी नसीहत, बोले- पहले कानून व्यवस्था पर दें ध्यान
Punjab News: पंजाब के डिप्टी सीएम सुखजिंदर रंधावा ने कहा कि पंजाब सुरक्षित हाथों में है. वहीं उन्होंने 2017 में किए गए चुनावी वादों को पूरा करने में विफलता को लेकर अमरिंदर सिंह पर भी निशाना साधा.
Captain vs Punjab Minister: पंजाब में सियासी घमासान अभी तक थमा नहीं है. डिप्टी सीएम सुखजिंदर रधावा के अमरिंदर सिंह की पाकिस्तानी महिला मित्र और खुफिया एजेंसी ISI के कनेक्शन की जांच के मामले के बाद दोनों के बीच ट्वीट्स की जंग छिड़ गई है. हाल ही में अपने एक ट्वीट में डिप्टी सीएम ने कहा था, 'कैप्टन अमरिंदर सिंह कह रहे हैं कि पंजाब को ISI से खतरा है. इसलिए हम आईएसआई के साथ उनकी महिला मित्र अरोसा आलम के संबंध की भी जांच करेंगे.'
डिप्टी सीएम द्वारा कैप्टन पर किए गए व्यक्तिगत हमलों पर पलटवार करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने कहा कि आरूसा आलम केंद्र से मंजूरी लेकर 16 साल से भारत आ रही थी. इसके साथ ही उन्होंने डिप्टी सीएम रंधावा से सवाल किया कि क्या वह आरोप लगा रहे हैं कि NDA और पिछली यूपीए सरकारों ने ISI के साथ मिलीभगत की थी.
अमरिंदर सिंह के हवाले से उनके मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने ट्वीट किया, 'सुखजिंदर सिंह आप मेरे मंत्रिमंडल में रहे. मैंने आपसे पहले कभी उनके बारे में शिकायत करते हुए नहीं सुना और वह 16 साल से भारत सरकार की मंजूरी के साथ आ रही थी. तो क्या अब आप आरोप लगा रहे हैं कि पिछले 16 साल से NDA और कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ISI से मिले हुए थे."
‘So now you’re resorting to personal attacks @Sukhjinder_INC. One month after taking over this is all you have to show to the people. What happened to your tall promises on Bargari & drugs cases? Punjab is still waiting for your promised action.’: @capt_amarinder 1/3 pic.twitter.com/H5mwSRQb0W
— Raveen Thukral (@RT_Media_Capt) October 22, 2021
सोनिया गांधी के साथ की तस्वीर शेयर
इसके साथ ही मीडिया सलाहकार ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress President Sonia Gandhi) के साथ आलम की एक तस्वीर भी ट्वीट की. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, ‘डिप्टी सीएम व्यक्तिगत हमले कर रहे हैं. उन्हें आरोप लगाने से पहले बताना चाहिए कि एक महीने में उनकी सरकार ने बरगाड़ी मामले पर क्या किया है. उन्होंने नशा तस्करी को लेकर जो वादे किए गए थे उनका क्या हुआ. इनसब पर काम करने के बजाय वह निजी हमले कर रहे हैं.'
Just by the way. (File photo). @Sukhjinder_INC @INCPunjab @CHARANJITCHANNI @INCIndia pic.twitter.com/NxrrZZT4ic
— Raveen Thukral (@RT_Media_Capt) October 22, 2021
लॉ एंड ऑर्डर पर ध्यान
कैप्टन ने रंधावा पर निशाना साधते हुए कहा, 'फिलहाल प्रदेश त्योहारों के मौसम को देखते हुए हाई अलर्ट पर है ऐसे में डिप्टी सीएम को फालतू इन्वेस्टिगेशन पर लगाने की बजाय पंजाब के लॉ एंड ऑर्डर पर ध्यान देना चाहिए. इसके अलावा गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी जैसे मामलों की जांच जिन्हें तेज करने का वादा पंजाब की जनता से किया था, उन्हें उस पर ध्यान देना चाहिए.'
‘What I’m worried about @Sukhjinder_INC is that instead of focusing on maintaining law & order at a time when terror threat is high and festivals are around the corner, you’ve put @DGPPunjabPolice on a baseless investigation at the cost of Punjab’s safety’: @capt_amarinder 3/3
— Raveen Thukral (@RT_Media_Capt) October 22, 2021
ये भी पढ़ें: