राहुल और प्रियंका गांधी का केंद्र पर वार, 'घर-घर टीका पहुंचाए बिना कोरोना महामारी से लड़ना असंभव'
देश में कोरोना संक्रमण के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं. बीते दिन देश में पहली बार कोरोना से 4205 मरीजों की मौत हुई है. इससे पहले 7 मई को देश में सबसे ज्यादा मौतें हुई थीं.
![राहुल और प्रियंका गांधी का केंद्र पर वार, 'घर-घर टीका पहुंचाए बिना कोरोना महामारी से लड़ना असंभव' Rahul and Priyanka Gandhi says impossible to fight without delivering cororma vaccine from house to house राहुल और प्रियंका गांधी का केंद्र पर वार, 'घर-घर टीका पहुंचाए बिना कोरोना महामारी से लड़ना असंभव'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/12/4265ed98345fabe32b1919c144a44d1f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने देश में कोरोना वायरस संक्रमण और टीकाकरण की स्थिति पर आज फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि घर-घर टीका पहुंचाए बिना इस महामारी से लड़ना असंभव है. राहुल गांधी ने एक खबर का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि सकारात्मक सोच की झूठी तसल्ली देना देशवासियों के साथ धोखा है.
उन्होंने ट्वीट किया, "सकारात्मक सोच की झूठी तसल्ली स्वास्थ्य कर्मचारियों और उन परिवारों के साथ मजाक है जिन्होंने अपनों को खोया है और ऑक्सीजन-अस्पताल-दवा की कमी झेल रहे हैं. रेत में सिर डालना सकारात्मकता नहीं, देशवासियों के साथ धोखा है."
जनवरी 2021 में क्यों किया?
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) May 12, 2021
अमरीका और अन्य देशों ने हिंदुस्तानी वैक्सीन कंपनियों को बहुत पहले ऑर्डर दे रखा था। इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?
घर-घर वैक्सीन पहुंचाए बिना कोरोना से लड़ना असम्भव है। 2/2
प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, "भारत सबसे बड़ा टीका उत्पादक देश है. बीजेपी सरकार ने 12 अप्रैल को टीका उत्सव मना दिया, लेकिन टीके की कोई व्यवस्था नहीं की और इन 30 दिनों में हमारे टीकाकरण में 82 फीसदी की गिरावट आई."
उन्होंने सवाल किया, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टीका बनाने वाली कंपनियों में गए, फोटो भी खिंचाई मगर उनकी सरकार ने टीके का पहला ऑर्डर जनवरी 2021 में क्यों किया? अमेरिका और अन्य देशों ने हिंदुस्तानी टीका कंपनियों को बहुत पहले ऑर्डर दे रखा था. इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?' उन्होंने कहा कि घर-घर टीका पहुंचाए बिना कोरोना महामारी से लड़ना असंभव है.
ये भी पढ़ें-
कोरोना संकट: देश में कहां-कहां लगा है लॉकडाउन, सभी राज्यों का हाल एक जगह
दिल्ली HC ने कहा- ऑक्सीजन कंसंट्रेटर समेत सभी मेडिकल उपकरणों की कीमत तय की जाए
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)