कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी महंगाई के मुद्दे पर लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं. राहुल ने आज एक बार फिर ट्वीट करते हुए लोगों से पूछा है, "क्या कोई ऐसी जगह है जहां रोजमर्रा का सामान मिलता हो और वहां जाकर आपको ऐसा ना लगे कि सरकार आपको लूट रही है?" इस से पहले राहुल ने शुक्रवार को भी एक ट्वीट कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा था. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा था, "रोजगार बंद, महंगाई बुलंद, सरकार मस्त, आंखें बंद इसलिए- भारत बंद."



महंगाई को लेकर केंद्र पर लगातार हमलावर हैं राहुल 



इस से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पेट्रोल-डीजल और गैस की कीमतों में हो रही लगातार बढ़ोतरी पर मोदी सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने एबीपी न्यूज़ की खबर का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए लिखा, ''मोदी सरकार ने ठाना है. जनता को लूटते जाना है. बस ‘दो’ का विकास कराना है.'' इसके साथ ही राहुल ने #FuelLoot का इस्तेमाल किया है. एक अन्य ट्वीट में राहुल ने लिखा मोदी सरकार लोगों की जेब खाली कर ‘मित्रों’ को देने का महान काम कर रही है. राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘पेट्रोल पंप पर गाड़ी में तेल डालते समय जब आपकी नजर तेजी से बढ़ते मीटर पर पड़े, तब ये जरूर याद रखिएगा कि कच्चे तेल का दाम बढ़ा नहीं, बल्कि कम हुआ है. पेट्रोल 100 रुपए लीटर हो गया है. मोदी सरकार आपकी जेब खाली करके ‘मित्रों’ को देने का महान काम मुफ्त में कर रही है.



लगातार बढ़ रही है पेट्रोल-डीजल की कीमत


पेट्रोल और डीजल की कीमत लगातार आसमान छू रही है. तीन दिन की राहत के बाद आज कीमत में फिर बढ़ोतरी हो गई है. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के भाव 24 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमतों में 15 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है. कीमतों में लगातार बढ़ोतरी की वजह से दिल्ली में पेट्रोल 91 रुपये के पार पहुंच गया है. मुंबई में पेट्रोल प्रति लीटर 97.47 रुपये हो गया है.


यह भी पढ़ें 


भारत का पहला टॉय फेयर शुरू, पीएम मोदी बोले- खिलौना उद्योग में छिपी ताकत को बढ़ाना जरूरी


नरेंद्र सिंह तोमर ने पूछा सवाल, कहा- फसल की खरीद बिक्री पर टैक्स खत्म करने के खिलाफ आंदोलन कहां तक उचित?