नई दिल्ली: पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी है. देश के कई हिस्सों में ये वायरस लोगों पर कहर बरपा रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के मामले 2 लाख को पार कर गया है. महाराष्ट में इस वायरस ने लोगों को सबसे ज्यादा परेशान किया हुआ है. दिल्ली में बुधवार को 17 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. लोगों की बढ़ती परेशानी के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्वीट कर निशाना साधा है. 


राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा, "न टेस्ट हैं, न हॉस्पिटल में बेड, न वेंटिलेटर हैं, न ऑक्सीजन, वैक्सीन भी नहीं है, बस एक उत्सव का ढोंग है. पीएम को इसकी कोई चिंता है?" 


 


दरअसल, पीएम मोदी ने 11 से 14 अप्रैल के बीच देश में टीका उत्सव मनाने का आह्यान किया था. राहुल गांधी ने इसी उत्सव को लेकर पीएम मोदी पर तंज कसते हुए यह ट्वीट किया है.


यूजर्स ने भी दिए कमेंट 
राहुल गांधी के ट्वीट पर यूजर ने भी कमेंट दिए हैं. एक ने लिखा है धन्यवाद राहुल गांधी, हमें इस समय ज्यादा रीट्वीट या लाइक की जरूरत नहीं बल्कि इस तरह के ज्यादा कोट्स की जरूरत है. एक यूजर ने राहुल गांधी की बात का खंडन करते हुए ट्वीट किया कि नेगेटिव माइंडेड लोग हमेशा नेगेटिव ही सोचते हैं! उत्सव ढोंग है या नहीं ये केवल जनता (वोटर) तय करते हैं!!


एक यूजर अविनाश श्रीवास्तव ने एक पोस्टर ट्वीट किया. इसमें लिखा है कि जब भी इंडिया में कोरोना त्रासदी का जिक्र होगा कांग्रेस का असहयोग और भारतवर्ष को नीचा दिखाने का उनका चरित्र हमेशा याद किया जाएगा. 


ये भी पढ़ें-


देश में टीका उत्सव के चौथे दिन 33 लाख डोज दिए गए, लेकिन नहीं दिखा कुछ खास उत्साह


Delhi Curfew: दिल्ली में लगाया गया वीकेंड कर्फ्यू, उपराज्यपाल से बैठक के बाद हुआ फैसला