MP: गुना में किसान परिवार की पिटाई पर राहुल गांधी बोले- इसी सोच और अन्याय के खिलाफ है हमारी लड़ाई
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि गुना घटना उस इलाके से आती है जहां से ज्योतिरादित्य सिंधिया सांसद रहे हैं और आगामी समय में ग्वालियर-चंबल संभाग में 16 स्थानों पर विधानसभा के उपचुनाव भी होने वाले हैं.
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक किसान परिवार के सदस्यों की पिटाई के मामले ने सियासत को गर्मा दिया है. कांग्रेस लगातार हमलावर है. अब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि हमारी लड़ाई इसी सोच और अन्याय के खिलाफ है. राहुल गांधी ने ये बात दलित परिवार की पिटाई का वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए कही.
कांग्रेस राज्य में शिवराज सरकार के वापसी पर दलित और गरीबों पर अत्याचार होने के आरोप लगा रही है, वहीं सरकार ने ग्वालियर क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, गुना के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को हटा दिया गया है.
हमारी लड़ाई इसी सोच और अन्याय के ख़िलाफ़ है। pic.twitter.com/egGjgY5Awm
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 16, 2020
दरअसल, गुना के कैंट इलाके में एक महाविद्यालय की जमीन पर कब्जा कर खेती किए जाने को लेकर प्रशासन और पुलिस ने दलित परिवार पर बर्बरतापूर्ण कार्रवाई की थी. इसी दौरान दलित दंपत्ति ने कीटनाशक पी लिया था. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और इसके सहारे कांग्रेस ने बीजेपी की प्रदेश सरकार को घेरा. मामले सियासी रंग लेने लगा और कांग्रेस ने जमकर हमला बोला. सरकार भी हरकत में आई और प्रशासनिक अमले पर कार्रवाई भी की और जांच के आदेश दिए.
सिंधिया के क्षेत्र का ये मामला राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह घटना उस इलाके से आती है जहां से ज्योतिरादित्य सिंधिया सांसद रहे हैं और आगामी समय में ग्वालियर-चंबल संभाग में 16 स्थानों पर विधानसभा के उपचुनाव भी होने वाले हैं. इन स्थितियों में कांग्रेस को बैठे बैठाए एक मुद्दा मिल गया है और कांग्रेस इसे पूरे जोरशोर से उठाने में चूके भी नहीं.
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दलित परिवार के साथ हुई ज्यादती पर सवाल उठाते हुए कहा कि 'क्या ऐसी हिम्मत इन क्षेत्रों में तथाकथित जनसेवकों और रसूखदारों द्वारा कब्जा की गयी हजारों एकड़ शासकीय भूमि को छुड़ाने के लिए भी शिवराज सरकार दिखाएगी? ऐसी घटना बर्दाश्त नहीं की जा सकती है. इसके दोषियों पर तत्काल कड़ी कार्यवाही हो, अन्यथा कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी.'
ये भी पढ़ें- गुना में किसान परिवार पर पुलिसिया बर्बरता की पूरी कहानी, डीएम, एसपी और आईजी हटाए गए