रामपुर: 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड में मारे गए प्रदर्शनकारी के अंतिम अरदास में शामिल होने के लिए कांग्रेस  महासचिव प्रियंका गांधी आज यूपी के रामपुर जा रही हैं. प्रियंका का काफिला सुबह-सुबह रामपुर के लिए रवाना हो चुका है. वह बिलसपुर में किसान नवरीत के परिवार से मिलने और उनके अंतिम अरदास कार्यक्रम में भाग लेने जा रही हैं. किसान नवरीत की मौत दिल्ली में ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई थी.


कैसे हुई थी नवरीत की मौत
किसान संगठनों ने गणतंत्र दिवस के दिन राष्ट्रीय राजधानी में ट्रैक्टर रैली निकाली थी. इस दौरान कई जगहों पर हिंसा की घटना देखने को मिली थी. इस हिंसा के दौरान करीब 400 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे और एक प्रदर्शनकारी नवरीत सिंह की मौत हो गई थी. 27 साल के नवरीत की मौत उनका ट्रैक्टर पलटने के बाद उसके नीचे दबने से हो गई थी. घटना के समय वह मध्य दिल्ली के आईटीओ पर एक पुलिस अवरोधक को तोड़ने की कोशिश कर रहा था. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो भी सामने आया, जिनमें नवरीत तेज गति से ट्रैक्टर चलाते हुए दिख रहा है.


घटना के बाद ऐसी अफवाह भी उड़ी कि नवरीत की मौत पुलिस की गोली से हुई लेकिन दिल्ली पुलिस ने इससे इनकार करते हुए कहा कि सीसीटीवी फुटेज में कहीं भी गोली चलने की पुष्टि नहीं होती है. घटना से कुछ दिन पहले ही नवरीत सिंह की ऑस्ट्रेलिया में शादी हुई थी. नवरीत अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को दावत देने के लिए यूपी के रामपुर जिले में स्थित अपने घर आया था.


26 जनवरी को हुई हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस ने 44 एफआईआर दर्ज की है. इस एफआईआर में किसान आंदोलन से जुड़े ज्यादातर किसान नेताओं का नाम है. वहीं राहुल गांधी तीन नए कृषि कानूनों को लेकर मोदी सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं. उन्होंने कहा है कि सरकार के कदमों से भारत की प्रतिष्ठा पर धब्बा लगा है.


ये भी पढ़ें-
किसान आंदोलन में दिल्ली पुलिस नहीं कर पाएगी बसों का इस्तेमाल? दिल्ली सरकार का निर्देश- वापस करें 576 DTC बसें


किसान आंदोलन: विदेशी हस्तियों के ट्वीट पर अमित शाह का पलटवार, कहा- कोई प्रोपगेंडा देश की एकता को कम नहीं कर सकता