जयपुर: राजस्थान के सियासी खींचतान में ऑडियो टेप के बाद अब एक वायरल वीडियो ने हलचल पैदा कर दी है. वायरल वीडियो में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत और विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी के बीच सरकार को बचाने की कवायद के बारे चर्चा हो रही है. वीडियो में स्पीकर कह रहे हैं कि अभी हालात मुश्किल हैं, अगर 30 आदमी निकल जाते तो आप कुछ नहीं कर सकते, वो सरकार गिरा देते.
वीडियो में स्पीकर कहते सुने जा सकते हैं कि 'मामला टफ है बहुत अभी...' इसपर वैभव ने कहा, 'राज्यसभा चुनाव के बाद 10 दिन निकाला फिर वापस रखा.' फिर स्पीकर ने कहा, '30 आदमी निकल जाते हैं तो आप कुछ नहीं कर सकते. हल्ला करके रह जाते, वो सरकार गिरा देते. अपने हिसाब से उन्होंने कॉन्टेक्ट किया इसलिए हो गया. दूसरे किसी के बस की बात नहीं थी.'
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, 29 जुलाई को राजस्थान विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी का 70वां जन्मदिन था. इस मौके पर वैभव गहलोत ने सीपी जोशी के घर जाकर उनसे मुलाकात की और जन्मदिन की बधाई दी थी. इस मुलाकात की एक तस्वीर वैभव में सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी. वैभव ने फोटो शेयर करते हुए लिखा था, "राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष एवं आरसीए के मुख्य सरंक्षक आदरणीय डॉ. सी.पी. जोशी जी को उनके निवास स्थान पर जाकर जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी."
इस मुलाकात के एक दिन बाद दोनों की मुलाकात का वीडियो सामने आया है. वीडियो ने प्रदेश ने राजनीति में हड़कंप मचा दिया है. बीजेपी लगातार गहलोत सरकार पर हमलावर है.
राजस्थान सियासी संकट का अपडेट
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र आखिरकार अशोक गहलोत सरकार का विशेष सत्र के लिए अनुरोध मान गए. उन्होंने विधानसभा का विशेष सत्र 14 अगस्त को बुलाने की अनुमति दी. राज्य की कांग्रेस सरकार ने हालांकि 31 जुलाई को विशेष सत्र बुलाने की अनुमति मांगी थी, ताकि वह विश्वास मत हासिल कर सके. मुख्यमंत्री गहलोत विशेष सत्र बुलाने की अनुमति के लिए राज्यपाल को तीन बार पत्र लिख चुके थे.
ये भी पढ़ें-
सुप्रीम कोर्ट पहुंचे राजस्थान विधानसभा के स्पीकर, हाईकोर्ट के आदेश को दी चुनौती