Rajasthan Election: सीएम अशोक गहलोत पर सचिन पायलट का बड़ा बयान, 'जो बीत गया उसे...'
Sachin Pilot Remarks: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लेकर नरम रुख दिखाया है.
Sachin Pilot On Ashok Gehlot: राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लेकर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बड़ा बयान दिया है. गहलोत और पायलट में पुरानी अदावत मानी जाती है लेकिन चुनाव से कुछ दिन पहले पूर्व डिप्टी सीएम के तेवल कुछ नरम पड़े हैं. सचिन पायलट ने सीएम अशोक गहलोत को लेकर कहा है कि जो बीत गया उसे भूल जाना चाहिए.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सचिन पायलट ने कहा, ''हमें आगे बढ़ना है, जो बीत गया उसे भूल जाना चाहिए, जो कुछ भी कहा गया, हमें भूलने की जरूरत है.''
We have to move on, let bygones be bygones; whatever was said, we need to forget: Sachin Pilot on Ashok Gehlot's past barbs at him
— Press Trust of India (@PTI_News) November 14, 2023
मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी की सलाह पर कर रहे काम- सचिन पायलट
पीटीआई के मुताबिक, सचिन पायलट ने यह भी कहा, ''कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, (कांग्रेस नेता) राहुल गांधी की सलाह के अनुसार 'माफ करो, भूल जाओ, आगे बढ़ो' के मंत्र के साथ काम कर रहे हैं.''
5 साल में सरकार बदलने के नियम पर ये बोले थे सचिन पायलट
बता दें कि राजस्थान में 1993 के बाद से हर पांच साल में सत्ता परिवर्तन देखा गया है. इस दौरान कांग्रेस और बीजेपी की सरकारें बनती रही हैं. कांग्रेस इस बार सत्ता बरकरार रखने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है.
हाल में सचिन पायलट ने अपने निर्वाचन क्षेत्र टोंक में कहा था कि कांग्रेस पांच साल में मौजूदा सरकार को सत्ता से बाहर करने का चलन तोड़ देगी. उन्होंने उम्मीद जताई थी एक बार फिर चुनाव परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आएंगे और उनकी पार्टी सरकार बनाएगी. राजस्थान में विधानसभा की सभी 200 सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा और 3 दिसंबर को मतगणना की जाएगी.
यह भी पढ़ें- जयपुर पहुंचीं कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, दिल्ली में प्रदूषण है वजह?