Republic Day 2022: गणतंत्र दिवस पर केरल के मंत्री ने फहराया उल्टा तिरंगा, बीजेपी ने की इस्तीफे की मांग
Kerala Minister: केरल के मंत्री अहमद देवरकोविल ने जब तिरंगा फहराया तो ये उल्टा था. उल्टा तिरंगा फहराने के बाद वहां मौजूद अधिकारियों और मीडियाकर्मियों ने मंत्री को इसकी जानकारी दी.
National Flag: देशभर में आज गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. लेकिन केरल में हुई एक घटना की काफी चर्चा है, इसे लेकर अब राजनीति भी शुरू हो चुकी है. दरअसल केरल के मंत्री अहमद देवरकोविल (Ahamed Devarkovil) ने जब तिरंगा फहराया तो ये उल्टा था. उल्टा तिरंगा फहराने के बाद वहां मौजूद अधिकारियों और मीडियाकर्मियों ने मंत्री को इसकी जानकारी दी और बाद में इसे ठीक कर लिया गया.
झंडा फहराने के बाद किया सेल्यूट
दरअसल मंत्री को गणतंत्र दिवस के मौके पर कासरगोड में आयोजित एक कार्यक्रम में बुलाया गया था. जब मंत्री पहुंचे तो उन्होंने झंडे का धागा खींचकर उसे फहरा दिया. साथ ही झंडा फहराने के बाद सेल्यूट भी किया. इसके बाद मंत्री माइक पर भाषण देने लगे, तभी वहां मौजूद मीडियाकर्मियों ने बताया कि झंडा उल्टा फहराया गया है. इसके बाद मंत्री वापस झंडे के पास गए और उसे नीचे उतारकर सीधा किया गया. यहां सभी ने इसे एक छोटी गलती समझकर कार्यक्रम का आनंद लिया.
बीजेपी ने की इस्तीफे की मांग
लेकिन इसके बाद मामले ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया. इस घटना को लेकर जमकर राजनीति शुरू हो गई. बीजेपी ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया गया है. साथ ही मंत्री के इस्तीफे की मांग कर दी. बीजेपी स्टेट चीफ के सुरेंद्रन ने मंत्री अहमद देवरकोविल के खिलाफ केस दर्ज करने की भी मांग की. हालांकि कार्यक्रम में मौजूद नेताओं और लोगों का कहना है कि ये भूलवश हुआ और इस मामले को बिना बात के तूल दिया जा रहा है.