गुप्तेश्वर पांडे के रिटायरमेंट पर संजय राउत बोले- हमें पहले से मालूम था वो राजनीति में जाएंगे
बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान कंगना रनौत ने संजय राउत के बयान वाली सीडी भी पेश की थी, जिसके बाद हाईकोर्ट ने संजय राउत को भी मामले में पक्षकार बनाने का आदेश दिया है.
बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने समय से पहले रिटायरमेंट ले लिया है. अब उनके राजनीति में जाने के कयास लगाए जा रहे हैं, हालांकि उन्होंने अभी उन्होंने अपने पत्ते नहीं खोले हैं. लेकिन विपक्ष ने उनपर निशाना साधना शुरू कर दिया है. महाराष्ट्र में शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा कि उन्हें मालूम था कि गुप्तेश्वर पांडेय राजनीति में जाएंगे.
राउत ने आगे कहा, "एक IPS की अपनी प्रतिष्ठा होती है और बिहार के DGP साहब ने जिस तरह की बयानबाजी मुंबई के केस के बारे में की मुझे लगता है कि वो उनका (पॉलिटिकल पार्टी जो उनको उम्मीदवार बनाएगी) एक पॉलिटिकल अजेंडा चला रहे थे. उनको अब उसका ईनाम मिलने जा रहा है."
वहीं राउत ने कंगना रनौत मामले पर भी निशाना साधा है. बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान कंगना रनौत ने संजय राउत के बयान वाली सीडी भी पेश की थी, जिसके बाद हाईकोर्ट ने संजय राउत को भी मामले में पक्षकार बनाने का आदेश दिया है. इस पर राउत ने कहा कि कोर्ट में जाना उनके लिए कोई नई बात नहीं है.
कंगना मामले पर संजय राउत ने कल एक ट्वीट भी किया था. उन्होंने लिखा था, "बीएमसी द्वारा अवैध निर्माण गिराए जाने के खिलाफ एक्ट्रेस ने बॉम्बे हाईकोर्ट में केस किया और 2 करोड़ की मांग की गई है. बीएमसी एक स्वतंत्र बॉडी है. इस मामले में संजय राउत को भी पार्टी बनाया गया. बाबरी केस से लेकर मराठी गौरव तक मैंने कई केस का सामना किया है. ये मुझे महाराष्ट्र और मेरे शहर के गौरव के लिए लड़ने से नहीं रोक सकता."
क्या राजनीति में जाएंगे गुप्तेश्वर पांडेय? वीआरएस लेने के बाद बुधवार को बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय पहली बार मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने स्वैच्छिक सेवा निवृति ले ली है. ये मेरा अधिकार है. दो महीने से मेरा जीना मुश्किल हो गया था. हर रोज मेरे इस्तीफे को लेकर फोन आ रहे थे. मीडिया में लोग खबर चला रहे थे. इसलिए मैंने सभी चर्चाओं पर विराम लगा दिया.
उन्होंने कहा, " मैंने 34 साल की सेवा अवधि पूरी की है. इस अवधि में किसी भी दल का कोई नेता या पार्टी मुझ पर पूर्वाग्रह का आरोप लगा दे तो यह गलत है. आज तक किसी ने मेरी निष्पक्षता पर उंगली नहीं उठाई है. मैने सभी का काम किया है, किसी अपराधी के साथ कोई समझौता नहीं किया. सब पर कहर बन कर टूटा हूं. 50 से अधिक मुठभेड़ देखे और सुलझाए हैं मैंने. कोई नहीं कह सकता मैंने किसी निर्दोष के साथ कुछ गलत किया हो."
ये भी पढ़ें- कंगना रनौत के बंगले पर बुलडोजर चलाने के मामले में अब संजय राउत भी बनेंगे पक्षकार, दिया था "उखाड़ देंगे" वाला बयान