नई दिल्ली: शिवसेना नेता संजय राउत ने सामना के संपादकीय में एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है. शिवसेना का कहना है कि बीजेपी के लिए मोदी के बिना और कांग्रेस के लिए राहुल गांधी के बिना कोई विकल्प नहीं है. संपादकीय में राहुल गांधी का कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए हामी भरने का स्वागत भी किया है.
राउत ने कहा, "राहुल गांधी फिर से कांग्रेस के अध्यक्ष बन रहे हैं, ये अच्छी बात है. बीजेपी के लिए मोदी के बिना और कांग्रेस के लिए गांधी के बिना कोई विकल्प नहीं है. इस सच को स्वीकार करना होगा."
"राहुल गांधी के जाने से पार्टी कमजोर हुई"
संपादकीय में कहा गया है, "कुछ समय के लिए गांधी के दूर जाते ही पार्टी की पकड़ जहां थी, वहां से कमजोर ही हुई. अब फिर से गांधी आ रहे हैं. राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद स्वीकार करने के लिए हामी भर दी है. यह बात पक्की होते ही दूसरी तरफ प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वढेरा के घर आयकर विभाग का दस्ता पहुंच गया, मतलब वढेरा के घर आयकर विभाग ने ‘रेड’ मारी. यह संयोग बिल्कुल भी नहीं है."
आगे कहा गया, 'राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष बन रहे हैं. उसी समय रॉबर्ट वढेरा की बेनामी संपत्ति का मामला लेकर आयकर विभाग के अधिकारी उनके घर पहुंच गए. आयकर विभाग और ईडी जैसी संस्थाएं बहुत प्रामाणिक हैं. उनकी राजनीतिक निष्ठा पर कत्तई शक नहीं किया जा सकता.'
राउत ने तंज कसते हुए कहा कि कोविड-19 की वैक्सीन वैज्ञानिकों ने ढूंढी फिर भी एकाध वैक्सीन राजनीतिक पेट दर्द और राजनीतिक बदले की बीमारी के लिए भी बनाई गई होती तो कितना अच्छा होता!
"गांधी परिवार के विरोध में केंद्र ने इस्तेमाल किया हर शस्त्र"
शिवसेना के संजय राउत ने रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ कार्रवाई पर सख्त आपत्ति जताई है. उन्होंने अपने संपादकीय में कहा, 'रॉबर्ट हमेशा से बीजेपी के निशाने पर रहे हैं. लेकिन पिछले 6-7 सालों से केंद्र में उनकी सरकार है ही और गांधी परिवार के विरोध में हर तरह का शस्त्र प्रयोग किया जा चुका है. ये सिर्फ रॉबर्ट को लेकर है, ऐसा नहीं है. बीजेपी के विरोध में खड़े हर व्यक्ति पर इस प्रकार के हमले हो रहे हैं. राजनीतिक विरोधियों का आर्थिक व्यवहार खोदकर निकाला जा रहा है. इस उत्खनन में भले ही नींबू हाथ में आए लेकिन चिल्लाया जाता है कि कद्दू हाथ लगा है.'
काले धन को लेकर मोदी सरकार पर निशाना
शिवसेना नेता ने कहा कि विदेश से काला धन लाने की गर्जना तो प्रधानमंत्री मोदी ने ही की है. फिर उन्होंने पूछा कि इन काले धनवालों ने ‘पीएम केयर्स फंड’ में गुप्त दान करके खुद को शुद्ध करवा लिया है क्या, इसकी जांच किस अदालत में होगी?
शिवसेना ने कहा, ‘राहुल गांधी कमजोर नेता हैं’ का प्रचार करके भी श्री गांधी अब भी खड़े हैं और लगातार सरकार पर हमले कर रहे हैं. दिल्ली के सत्ताधारियों को राहुल गांधी से डर लगता है. ऐसा नहीं होता तो अनावश्यक गांधी परिवार की बदनामी की सरकारी मुहिम नहीं चलाई गई होती. लड़ाका अकेला भले रहे उससे तानाशाह को डर लगता है और अकेला योद्धा प्रामाणिक होगा तो यह डर सौ गुना बढ़ जाता है.
ये भी पढ़ें-
खराब रिश्तों के बीच ममता बनर्जी ने की राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात, जानें क्या थी वजह
अस्पताल से डिस्चार्ज हुए सौरव गांगुली, कहा- अब बेहतर महसूस कर रहा हूं