Sanjay Raut Statement on Kashmir: शिवसेना के सांसद संजय राउत (Shiv Sena MP Sanjay Raut) ने जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के हालात पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि कश्मीर में प्रवासियों को निशाना बनाया जा रहा है. राउत ने इसपर गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) से बयान की मांग की है. 


बता दें कि जम्म कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से गैर स्थानीय लोग आतंकवादियों के निशाने पर हैं. सुरक्षाबलों के ऑपरेशन से बौखलाए आतंकी गैर कश्मीरी लोगों पर हमला कर रहे हैं. मजदूर और सब्जी वाले उनके निशाने पर हैं. संजय राउत ने सोमवार को न्यूज एजेंसी ANI से कहा, 'जम्मू कश्मीर में हालात चिंताजनक हैं. प्रवासी, कश्मीरी पंडित और सिखों को निशाना बनाया जा रहा है...जब पाकिस्तान की बात होती तो सर्जिकल स्ट्राइक की चर्चा होती है. यही चीज चीन के साथ भी होनी चाहिए...रक्षा मंत्री या गृह मंत्री को देश को बताना चाहिए कि जम्मू कश्मीर और लद्दाख में क्या स्थिति है.'


संजय राउत का ये बयान जम्मू कश्मीर में दो गैर स्थानीय लोगों की हत्या के बाद आया है. ये घटना कुलगाम जिले के वानपोह में रविवार शाम को हुई. इसके अलावा एक मजदूर घायल है. आतंकियों ने लोगों के एक समूह पर फायरिंग की थी, जिसमें दो की मौत हो गई और एक घायल है. 






इस महीने 11 लोगों की हो चुकी है हत्या


रविवार को किया गया ये हमला दो दिन के अंदर गैर स्थानीय लोगों पर किया गया तीसरा हमला था. इसके साथ अक्टूबर में आतंकी अब तक 11 लोगों की हत्या कर चुके हैं. इससे पहले शनिवार को श्रीनगर में बिहार के एक फेरीवाले की हत्या कर दी गई थी. इसी दिन पुलवामा में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के एक कारपेंटर की भी हत्या हुई थी. 


बिहार के नेताओं ने कश्मीर में गैर स्थानीय लोगों की हत्या की निंदा की. बीजेपी नेता निखिल आनंद ने कहा, 'मेरा मानना ​​है कि ये हत्याएं पाकिस्तान और तालिबान समर्थकों के समर्थन से हो रही हैं. मैं इन घटनाओं की कड़ी निंदा करता हूं. मुझे विश्वास है कि सरकार, पीएम मोदी के मार्गदर्शन में, इस घटना के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी.'


ये भी पढ़ें- 


Xplained: क्या है टारगेट किलिंग? घाटी में क्यों गैर कश्मीरियों को बनाया जा रहा है निशाना


Jammu Kashmir: टारगेट किलिंग पर बोले सत्यपाल मलिक- जब मैं राज्यपाल था तो श्रीनगर के 50 KM के दायरे में आतंकियों के घुसने की हिम्मत नहीं थी