नई दिल्ली: कोरोना महामारी के कारण ठप पड़ी अर्थव्यवस्था के बीच लगातार बढ़ते पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर केंद्र सरकार को असंवेदनशील करार देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है. सोनिया ने बढ़ी हुई कीमतों को वापस लेने की मांग की है. इससे पहले कल राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा था.
प्रधानमंत्री मोदी को लिखी चिट्ठी में सोनिया गांधी ने कहा है कि "कोरोना महामारी से लड़ते हुए भारत इस समय स्वास्थ्य, आर्थिक और सामाजिक मोर्चे पर अभूतपूर्व चुनौती से जूझ रहा है. उन्हें इस बात की काफी पीड़ा है मार्च से अब तक सरकार ने कम से कम दस बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा करने का असंवेदनशील फैसला किया है." बढ़ी कीमत वापस लेने की मांग करते हुए सोनिया गांधी ने कहा है "मैं आपसे बढ़ी हुई कीमत वापस लेने और सस्ते तेल का सीधा फायदा लोगों तक पहुंचाने की मांग करती हूं. अगर आप चाहते हैं कि लोग 'आत्मनिर्भर' बनें तो उनकी राह में आर्थिक रोड़ा मत अटकाइए." इसके साथ ही सोनिया गांधी ने एक बार फिर सरकार से मांग की है कि इस कठिन समय में सरकार लोगों तक सीधे पैसा पहुंचाए.
सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार को दी नसीहत
कांग्रेस अध्यक्ष ने लोगों की परेशानियों की तरफ ध्यान खींचते हुए कहा है कि हर तरफ लोग परेशानी झेल रहे हैं और उनमें डर और असुरक्षा की भावना है. पेट्रोल-डीजल के मूल्यों में इस अप्रत्याशित वृद्धि से आम भारतीय पर अत्यधिक आर्थिक बोझ डाला गया है, जो न तो उचित है और न ही तर्कसंगत. सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार को नसीहत दी है कि सरकार की जिम्मेदारी है कि वह लोगों राहत दे ना कि उनकी परेशानी बढ़ाए.
सोनिया गांधी ने कहा है "एक ऐसे समय में जब कोरोना महामारी के आर्थिक दुष्प्रभाव से लाखों लोगों की नौकरी चली गई, छोटे-बड़े व्यापार चौपट हो गए, मध्यम वर्ग की आय घट गई, किसान नए फसल की बुवाई में दिक्कत झेल रहे हैं तब सरकार उन्हें लाभ पहुंचाने की बजाए कीमतों में बढ़ोतरी कर रही है जबकि पिछले एक हफ्ते में ही अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 9% तक गिरी है. दूसरी तरफ केंद्र सरकार 2 लाख 60 हजार करोड़ की अतिरिक्त कमाई के लिए पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ा रही है."
मोदी सरकार को घेरते हुए सोनिया गांधी ने यह भी कहा है कि पिछले छह सालों के दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत काफी कम रहने के बावजूद सरकार ने पेट्रोल पर 258% और डीजल पर 820% एक्साइज ड्यूटी बढ़ा कर 18 लाख करोड़ की कमाई की है. सोनिया ने कहा कि इस कमाई के उपयोग का सबसे सही समय फिलहाल है.
ये भी पढ़ें-
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, फिलहाल हालत स्थिर
पूर्वी लद्दाख के गैलवान घाटी में चीनी सैनिकों से हुई हिंसक झड़प, तीन भारतीय सैनिक शहीद
तेल के दाम बढ़ाने पर सोनिया ने केंद्र सरकार को बताया असंवेदनशील, पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी
जैनेंद्र कुमार
Updated at:
16 Jun 2020 02:16 PM (IST)
कांग्रेस अध्यक्ष ने लोगों की परेशानियों की तरफ ध्यान खींचते हुए कहा है कि हर तरफ लोग परेशानी झेल रहे हैं और उनमें डर और असुरक्षा की भावना है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -