Telangana Election 2023: 'गोदावरी नदी के किनारे बनेंगे फ्लड बैंक,' केसीआर ने लोगों से किया वादा
Telangana Election: मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा राज्य सरकार ने भद्राचलम बाढ़ पीड़ितों के लिए घरों का निर्माण किया था.
![Telangana Election 2023: 'गोदावरी नदी के किनारे बनेंगे फ्लड बैंक,' केसीआर ने लोगों से किया वादा Telangana Election 2023: CM K Chandrasekhar Rao Says Flood banks will be built along Godavari River Telangana Election 2023: 'गोदावरी नदी के किनारे बनेंगे फ्लड बैंक,' केसीआर ने लोगों से किया वादा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/14/c68848c0e4357a53bc85822e7cb9b3261699955682116865_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Telangana Assembly Election: तेलंगाना के मुख्यमंत्री और भारत राष्ट्र समिति (BRS) सुप्रीमो के चंद्रशेखर राव ने भद्राचलम में गोदावरी नदी के किनारे कराकट्टा बाढ़ तट (Flood Banks) बनाने की घोषणा की है. इसमें लगभग 1,000 करोड़ रुपये की का खर्चा आएगा.
भद्राद्री कोठागुडेम जिले के पिनापाका विधानसभा क्षेत्र में सोमवार (14 नवंबर) को एक जनसभा को संबोधित करते हुए राव ने बताया कि उन्होंने पिछले साल जुलाई में भद्राचलम में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया था और स्थिति का आकलन किया था.
'कराकाट्टा फ्लड बैंक का होगा निर्माण'
केसीआर ने आगे कहा, "बाढ़ सुरक्षा प्रणाली को मजबूत करने और मानसून के दौरान बाढ़ की समस्या के स्थायी समाधान के लिए 1,000 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से भद्राचलम में गोदावरी नदी के किनारे कराकाट्टा फ्लड बैंक का निर्माण किया जाएगा."
द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने इसी साल आई बाढ़ जिक्र करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने भद्राचलम और उसके आसपास बाढ़ प्रभावित लगभग 14,000 परिवारों को 10,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी थी और कई बाढ़ पीड़ितों के लिए घर भी बनवाए थे.
सत्ता में लौटने के बाद शुरू करूंगा काम-केसीआर
मुख्यमंत्री ने लोगों से वादा किया, "सत्ता में लौटने के तुरंत बाद मैं भद्राचलम का दौरा करूंगा, श्री सीतारामचंद्र स्वामी मंदिर में पूजा करूंगा और निचले इलाकों में आने वाली बाढ़ को रोकने के लिए कारकट्टा फ्लड बैंक पर काम शुरू करूंगा."
इस दौरान उन्होंने बीआरएस सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और कहा कि पिछले कुछ साल में आदिवासी बहुल जिले के दूरदराज के गांवों में विभिन्न नदियों पर उच्च स्तरीय पुलों का निर्माण किया गया है.
राज्य में 103 डायलिसिस सेंटर बनाए
महिलाओं को अम्मा वोडी एम्बुलेंस और गर्भवती महिलाओं के लिए केसीआर किट जैसी कई योजनाएं शुरू की गईं. अब प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में 100 बिस्तरों वाली राज्य-संचालित स्वास्थ्य सुविधा है और राज्य भर में 103 डायलिसिस सेंटर बनाए गए हैं, जहां किडनी रोगियों को आसरा पेंशन योजना के तहत इलाज किया जाता है.
इस दौरान राव ने लोगों से विधानसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान में बीआरएस को वोट करने की अपील की. गौरतलब है कि तेलंगाना में 30 नवंबर को 119 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होनी है. इस बार यहां बीजेपी, बीआरएस और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होगा.
यह भी पढ़ें- Assembly Election 2023: 'मूर्खों के सरदार को देश की उपलब्धि नहीं दिखती', बिना नाम लिए पीएम मोदी का राहुल गांधी पर निशाना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)