(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
इस बार बिहार चुनावों में सिर्फ इतने मुस्लिम चुने गए विधायक, दूसरी बार इस पार्टी ने बनाया मुस्लिम विधायकों का रिकॉर्ड
अगर पिछले चुनावों की बात करें, तो बिहार में 10 फीसदी मुस्लिम विधायक चुने गए थे. इस बार यह प्रतिशत काफी गिर गया है.
नई दिल्लीः बिहार चुनावों के परिणाम घोषित हो चुके हैं. एनडीए को चुनावों में स्पष्ट बहुमत मिला है और नीतीश कुमार एक बार फिर राज्य के मुख्यमंत्री बनने की ओर हैं. इन चुनावों में आरजेडी 75 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनी, वहीं बीजेपी 74 सीटों के साथ दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी है. इस बार असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने चौंकाते हुए 5 सीटों पर जीत दर्ज की. एक बार फिर चुनावों में आरजेडी के सर्वाधिक मुस्लिम उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की, वहीं नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू का कोई भी मुस्लिम उम्मीदवार जीत दर्ज नहीं कर सका. कुल मिलाकर इस चुनाव में महज 19 मुस्लिम कैंडिडेट ही जीत दर्ज कर सके. पिछले चुनावों की अपेक्षा यह प्रदर्शन काफी खराब है.
कौन सी पार्टी के कितने मुस्लिम विधायक बने
इस बार बिहार चुनाव में सबसे ज्यादा 8 मुसस्लिम विधायक आरजेडी की पार्टी के जीते हैं. दूसरे नंबर पर एआईएमआईएम है, जिसके पांचों विधायक मुस्लिम हैं. कांग्रेस पार्टी के चार और एक-एक मुस्लिम विधायक सीपीआई (एम) और बीएसपी से जीत दर्ज की है. चौंकाने वाली बात यह है कि इस चुनाव में जेडीयू ने 11 मुस्लिम कैंडिडेट को टिकट दिया था, लेकिन कोई भी जीत हासिल नहीं कर पाया. कुल मिलाकर इस चुनाव में 19 मुस्लिम विधायक बने हैं.
2015 के चुनाव में 10 फीसदी मुस्लिम विधायक चुने गए थे
अगर पिछले चुनावों की बात करें, तो बिहार में 10 फीसदी मुस्लिम विधायक चुने गए थे. राज्य में कुल 243 विधानसभा सीटें हैं और 2015 के विस चुनावों में 24 मुस्लिम विधायक चुने गए थे. इस बार मुस्लिम विधायकों की संख्या में गिरावट आई है.
जेडीयू से कोई मुस्लिम विधायक नहीं जीत पाया
इस बार सबसे ज्यादा 8 विधायक आरजेडी से जीते हैं. इसके बाद पांच विधायक असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम से, चार विधायक कांग्रेस से और एक-एक विधायक सीपीआई (एम) और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) से जीते हैं. इस चुनाव में जेडीयू ने 11 मुस्लिम विधायकों को टिकट दिया था, लेकिन कोई भी नहीं जीत पाया.
1985 में सबसे ज्यादा 34 मुस्लिम बने थे विधायक 1985 के विधानसभा चुनावों में अब तक सबसे ज्यादा 34 मुस्लिम विधायक चुने गए थे. हालांकि उस वक्त बिहार में 325 विधानसभा सीटें थीं और झारखंड को अलग राज्य का दर्जा नहीं मिला था. यह कुल विधायकों का करीब 10 फीसदी था. साल 2015 में बिहार में 243 सीटें थीं, जिनमें 24 विधायक यानी 10 फीसदी मुस्लिम विधायक बने थे. अब तक इतिहास में ऐसा सिर्फ दूसरी बार हुआ है, जब यह प्रतिशत 10 पर पहुंचा है. इस बार सभी को उम्मीद थी कि यह आंकड़ा ऐतिहासिक होगा, लेकिन यह नहीं हो पाया.
अब तक बिहार हुए विधानसभा चुनावों में मुस्लिम विधायकों की संख्या
साल 1952- 24 (कुल विधानसभा सीट 330)
साल 1957- 25 (कुल विधानसभा सीट 319)
साल 1962- 21 (कुल विधानसभा सीट 319)
साल 1957- 18 (कुल विधानसभा सीट 319)
साल 1969- 19 (कुल विधानसभा सीट 319)
साल 1972- 25 (कुल विधानसभा सीट 319)
साल 1977- 25 (कुल विधानसभा सीट 325)
साल 1980- 28 (कुल विधानसभा सीट 325)
साल 1985- 34 (कुल विधानसभा सीट 325)
साल 1990- 20 (कुल विधानसभा सीट 325)
साल 1995- 19 (कुल विधानसभा सीट 325)
साल 2000- 29 (कुल विधानसभा सीट 325)
साल 2005- 16 (कुल विधानसभा सीट 243)
साल 2010- 19 (कुल विधानसभा सीट 243)
साल 2015- 24 (कुल विधानसभा सीट 243)
साल 2020- 19 (कुल विधानसभा सीट 243)