हैदराबादः बीजेपी के एम रघुनंदन राव ने मंगलवार को तेलंगाना में दुब्बाक विधानसभा उपचुनाव जीत लिया. यह जानकारी चुनाव आयोग ने दी. राव ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) की सोलीपेटा सुजाता को हराया है. सिद्दीपेट की जिलाधिकारी भारती होल्लिकेरी ने एक न्यूज एजेंसी से कहा, ‘‘बीजेपी उम्मीदवार 1079 वोटों के अंतर से विजयी हुए.’’
जिलाधिकारी के अनुसार राव को 63,352 वोट मिले, जबकि सुजाता ने 62,273 मत हासिल किए. इस विधानसभा क्षेत्र में तीन नवंबर को मतदान हुआ था. टीआरएस के विधायक सोलीपेटा रामालिंगा रेड्डी का अगस्त में निधन होने की वजह से यह उपचुनाव कराया गया. टीआरएस ने इस सीट से रामालिंगा रेड्डी की पत्नी सुजाता को प्रत्याशी बनाया था.
अगर 2018 के विस चुनावों की बात करें तो दुब्बका में टीआरएस पहले, कांग्रेस दूसरे और बीजेपी तीसरे स्थान पर थी. दुब्बका विधानसभा क्षेत्र की सीमा मुख्यमंत्री केसीआर के गृह क्षेत्र गजवेल से मिलती है. इस वजह से बीजेपी इस जीत को अपनी उपलब्धि मान रही है. गौरतलब है कि राज्य में 2018 के विधानसभा चुनाव में 117 सीटों में से 100 पर बीजेपी की जमानत जब्त हो गई थी. लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने यहां चार सीटों पर जीत हासिल की थी.