बंगाल चुनाव: कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियों के बीच कल बैठक, सीट बंटवारे पर होगी चर्चा
सूत्रों का कहना है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लेफ्ट पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग के मुद्दे पर कोलकाता में रविवार को बैठक होगी.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां एक्टिव हैं. इस बार पश्चिम बंगाल के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को कड़ी टक्कर देती हुई दिखाई दे रही है. बीजेपी लगातार टीएमसी पर हमलावर है. इस बीच कांग्रेस भी बंगाल चुनाव को लेकर एक्टिव है और रविवार को सीट शेयरिंग के मुद्दे पर बैठक भी कर सकती है.
सूत्रों का कहना है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लेफ्ट पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग के मुद्दे पर कोलकाता में रविवार को बैठक होगी. इस बैठक में लेफ्ट पार्टी और कांग्रेस के बीच बंगाल चुनाव को लेकर सीटों के मुद्दे पर बातचीत होगी. इससे पहले भी कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियों के बीच बैठक हो चुकी है.
A meeting of left parties and Congress over seat-sharing in West Bengal Assembly polls to be held tomorrow in Kolkata: Sources
— ANI (@ANI) February 6, 2021
बंगाल चुनाव में कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियां एक साथ आ चुकी हैं. बंगाल चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस और लेफ्ट के बीच काफी लंबे वक्त से बातचीत चल रही है. इस दौरान पहले हुई बैठक में कुछ सीटों पर सहमति बनी थी लेकिन कुछ सीटों पर अभी भी सहमति नहीं बन पाई है. जिसको लेकर एक बार फिर से लेफ्ट पार्टियां और कांग्रेस के बीच बैठक होगी.
बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में 294 सीटों के लिए वोटिंग होगी. इस बार बीजेपी इस चुनाव के लिए काफी दमखम लगा रही है. वहीं कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन कर चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं बीजेपी और टीएमसी इस चुनावी रण में किसी से पीछे नहीं है. इस बार विधानसभा चुनाव में मुकाबला कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन, बीजेपी और टीएमसी के बीच है.
यह भी पढ़ें: ममता पर बरसे जेपी नड्डा, कहा- बंगाल ने दीदी को Bye-Bye करने का बना लिया है मन 7 फरवरी को पीएम मोदी का बंगाल और असम दौरा, कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन