कोलकाताः पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव प्रचार चरम पर है. सभी दलों की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतकर पार्टी सत्ता पर काबिज हो. इसके लिए सभी नेताओं ने चुनाव प्रचार के लिए अपनी अपनी ताकत झोंक रखी है. प्रचार के दौरान नेता न सिर्फ अपनी पार्टी की खूबिया गिना रहे हैं बल्कि विरोधियों पर जमकर हमला बोल रहे हैं. इस बीच चौथे चरण के मतदान के बाद राज्य में प्रचार का रुख बदल गया है. बीजेपी और टीएमसी के नेता एक दूसरे से इस्तीफा मांग रहे हैं.
पांचवें चरण की वोटिंग से पहले अमित शाह ने रविवार को बशीरहाट में कई रोड शो किए. इस दौरान अमित शाह ने ममता बनर्जी के उस बयान पर पलटवार किया जिसमें उन्होंने गृह मंत्री से इस्तीफे की मांग की थी.
अमित शाह ने कहा कि मेरा तो इस्तीफा जब जनता कहेगी दे दूंगा दीदी लेकिन आपको 2 मई को इस्तीफा देना पड़ेगा. बता दें कि ममता बनर्जी ने दो दिन पहले अर्धसैनिक बलों की ओर से कूचबिहार में हुई गोलीबारी के लिए अमित शाह का इस्तीफा मांगा था.
इस दौरान अमित शाह ने कहा था कि ममता बनर्जी हिंसा भड़का रही हैं. उपद्रवियों पर आरोप लगाते हुए अमित शाह ने कहा था कि वोटिंग के दौरान जवानों से हथियार छीनने की कोशिश हुई थी.
गौरतलब है कि कूचबिहार में चुनाव के दौरान फैली एक अफवाह के बाद हिंसा शुरू हुई थी. इस हिंसा में 4 लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद ममता बनर्जी ने हिंसा का ठीकरा अमित शाह के ऊपर फोड़ा था.
बता दें कि राज्य में आठ चरणों में चुनाव होने हैं जिनमें चार चरणों का चुनाव संपन्न हो चुका है. पांचवें चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें और अंतिम चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. वहीं, पांच राज्यों में एक साथ 2 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगें.
शरद पवार अस्पताल में भर्ती, गॉल ब्लैडर में है समस्या, होगी सर्जरी