West Bengal Exit Poll: क्षेत्रवार समझें बंगाल में आखिर क्यों नहीं पहली पसंद बन पाई बीजेपी, कैसी टीएमसी की बन रही सरकार
सी-वोटर के एग्जिट पोल में 152 से 164 सीटें पाकर ममता बनर्जी एक बार फिर से मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज होने जा रही हैं. जबकि, बीजेपी के खाते में सिर्फ 109 से 121 सीटें आ रही है.
पश्चिम बंगाल में एक बार फिर से ममता बनर्जी की अगुवाई वाली टीएमसी की सरकार बनने जा रही है. सी-वोटर के एग्जिट पोल में 152 से 164 सीटें पाकर ममता बनर्जी एक बार फिर से मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज होने जा रही हैं. जबकि, बीजेपी के खाते में सिर्फ 109 से 121 सीटें आ रही है. इसके अलावा कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन के खाते में 14 से 25 सीटें आती दिख रही है.
1-सुंदरबन
क्षेत्रवार अगर बंगाल की राजनीति पर नजर डालें तो यहां के सुंदरबन क्षेत्र की कुल 26 सीटों में से टीएमसी को 13 से 15 सीटें मिल रही है. बीजेपी को 11 से 13 सीटें आ रही हैं. जबकि कांग्रेस गठबंधन को 0-1 सीट मिल सकती है.
2-ग्रेटर कोलकाता
ग्रेटर कोलकाता में कुल 26 विधानसभा सीटें हैं. यहां पर टीएमसी को 37 से 39 सीटें आ रही है जबकि भारतीय जनता पार्टी को यहां पर झटका मिलता हुआ दिखा दे रहा है. ग्रेटर कोलकाता में बीजेपी सिर्फ 16-18 सीटों पर सिमटकर रह सकती है. जबकि, कांग्रेस गठबंधन को 0-2 सीटें मिल सकती है.
3-जंगलमहल
पश्चिम बंगाल के जंगलमहल क्षेत्र में कुल 53 विधानसभा की सीटें हैं. जंगलमहल में टीएमसी के खाते में 25-27 सीटें जाती हुई नजर आ रही है. जबकि, बीजेपी के खाते में 23-25 सीटें जाती हुई दिख रही है. जबकि, कांग्रेस गठबंधन के खाते में सिर्फ 2 से 4 सीटें आते हुए नजर आ रही है.
#ABPCVoterExitPoll: पश्चिम बंगाल में जंगलमहल का एग्जिट पोल
— ABP News (@ABPNews) April 29, 2021
TMC+ : 25-27
BJP+ : 23-25
CONG+ : 2-4
देखिए, बंगाल समेत 5 राज्यों का सबसे सटीक एग्ज़िट पोल LIVE
यहां पढ़ें- https://t.co/PX28SbA3ni
यहां देखें- https://t.co/ErTVttbWts#ExitPoll pic.twitter.com/ZDEzp3VHmP
4-उत्तर बंगाल
पश्चिम बंगाल के उत्तर बंगाल क्षेत्र में कुल विधानसभा की 28 सीटें हैं. यहां पर टीएमसी के खाते में 11-13 सीटें आ रही है. हालांकि, यहां पर बीजेपी का अच्छा प्रदर्शन है. बीजेपी की उत्तर बंगाल में 14-16 सीटें आ सकती हैं. जबकि, कांग्रेस को 0-2 सीटें आ सकती हैं.
5-उत्तर बंगाल
उत्तर बंगाल में कुल 28 विधानसभा की सीटें हैं. यहां पर सत्ताधारी टीएमसी के खाते में 11-13 सीटें आती हुई दिख रही हैं. बीजेपी 14-16 सीटें इस क्षेत्र में जीतते हुए दिख रही है जबकि कांग्रेस गठबंधन को 0-2 सीटें मिल सकती है.
6-दक्षिण बंगाल
दक्षिण बंगाल में विधानसभा की कुल 66 सीटें है. इस बार यहां से टीएमसी को बढ़त मिलती दिख रही है. टीएमसी को दक्षिण बंगाल में 37-39 मिल रही है जबकि बीजेपी के खाते में 25-27 सीटें आती हुई दिख रही है. जबकि कांग्रेस इस क्षेत्र में 1-3 सीट पर सिमट रही है.
#ABPCVoterExitPoll: बंगाल में दक्षिण बंगाल का एग्जिट पोल
— ABP News (@ABPNews) April 29, 2021
TMC+ : 37-39
BJP+ : 25-27
CONG+ : 1-3
देखिए, बंगाल समेत 5 राज्यों का सबसे सटीक एग्ज़िट पोल LIVE
यहां पढ़ें- https://t.co/PX28SbA3ni
यहां देखें- https://t.co/ErTVttbWts#ExitPoll pic.twitter.com/YKhvPp2DI7
7-मालदा रीजन
पश्चिम बंगाल के मालदा रीजन में विधानसभा की कुल 63 सीटें हैं. यहां पर टीएमसी को 29-31 सीटें, बीजेपी को 20-22 सीटें और कांग्रेस गठबंधन को 11 से 13 सीटें आते हुई दिख रही है.