West Bengal Exit Poll 2021 पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में भले ही बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी लेकिन वोटर के एग्जिट पोल की मानें तो राज्य में अगली सरकार एक बार फिर से ममता बनर्जी की अगुवाई वाली टीएमसी की बनती हुई दिख रही है. एग्जिट पोल के अनुसार, टीएमसी को बंगाल में 152 से 165 सीटें मिल रही है, जबकि बीजेपी के खाते में 109 से 121 सीटें. इसके अलावा कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन के खाते में 14 से 25 सीटें आ रही है.
किसको कितना वोट शेयर?
पिछली बार यानी 2016 के विधानसभा चुनाव में टीएमसी का वोट शेयर 44.9 फीसदी था. बीजेपी का 10.2 फीसदी थी. जबकि कांग्रेस लेफ्ट गठबंध का 37.9 फीसदी था. और अन्य को 7 फीसदी वोट शेयर मिला था.
लेकिन, बंगाल चुनाव 2021 में एग्जिट पोल के अनुसार, इस बार टीएमसी को 42.1 फीसदी वो मिला है. यानी, टीएमसी को इस बार 2.6 फीसदी वोट शेयर का नुकसान हुआ है. बीजेपी के खाते में इस बार 39.9 फीसदी वोट शेयर आ रहा है. ऐसे में बीजेपी को 30 फीसदी वोट शेयर का फायदा हो रहा है.
कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन को भारी घाटा
कांग्रेस लेफ्ट गबंधन के खाते में 15.4 फीसदी वोट शेयर गया है. उसके बावजूद एग्जिट पोल के हिसाब से उसे 23.8 फीसदी वोट शेयर का नुकसान हो रहा है. तो वहीं अन्य के खाते में सिर्फ 3.3 फीसदी वोट शेयर आया है, और उसे 3.6 फीसदी वोट शेयर का नुकसान हुआ है.
गौरतलब है कि राज्य की 292 विधानसभा सीटों के लिए पश्चिम बंगाल में आठ चरणों के दौरान चुनाव कराए गए. यहां पर 27 मार्च, 1 अप्रैल, 6 अप्रैल, 10 अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को वोटिंग हुई.
[DISCLAIMER: बंगाल में 8 चरणों के लिए वोटिंग आज खत्म हुआ जबकि तमिलनाडु, केरल, असम और पुदुचेरी में 6 अप्रैल को वोटिंग खत्म हुई थी. एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने पांचों चुनावी राज्यों में सर्वे किया है. इस सर्वे में 1 लाख 88 हजार 473 मतदाताओं से राय ली गई है. इसमें सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल के 85 हजार वोट शामिल हैं. इस पोल में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 फीसदी है.]
ये भी पढ़ें: TMC ने उठाए सवाल, EC ने अफसरों-CAPF के लिए कोविड निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य क्यों नहीं की?