कोलकाता: आज बंगाल की सियासत का सुपर गुरुवार है. पश्चिम बंगाल चुनाव का पारा आज रैलियों और रोड शो से गर्म रहने वाला है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर अभिषेक बनर्जी तक आज मैदान में पसीना बहाने वाले हैं. कोलकाता पहुंचे जेपी नड्डा सुबह 10 बजे लक्ष्य सोनार बांग्ला कार्यक्रम की शुरुआत करने वाले हैं जिसे बांग्ला भाषा में लक्खो सोनार बांग्ला नाम दिया गया है.


अगले पांच साल में बंगाल का स्वरूप कैसा हो इसको लेकर बीजेपी 2 करोड़ लोगों की राय जुटाएगी. जिसके आधार पर मेनिफेस्टो तैयार किया जाएगा. इसके लिए बीजेपी राज्य में 294 एलईडी रथ चलाएगी, जिसमें सुझाव पेटिका लगी होगी. हर विधानसभा में 100 सजेशन बॉक्स समेत राज्य में 3 हजार बॉक्स लगाए जाएंगे. इसके अलावा फोन और वेबसाइट के जरिए भी बीजेपी सुझाव मांगेगी. आज ही जेपी नड्डा दोपहर 1 बजे श्रद्धांजलि देने बंकिमचंद्र चटर्जी के घर जाएंगे. शाम 4 बजे मंगल पांडे मेमोरियल का दौरा भी करेंगे.


ओवैसी को नहीं मिली इजाजत
ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी भी आज ठाकुरबाड़ी में रैली करने वाले हैं. कोयला घोटाले में पत्नी से पूछताछ के बाद पहली रैली में अभिषेक केंद्र को निशाना बना सकते हैं. आज ही AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी मटियाब्रुज इलाके से रैली करने वाले थे लेकिन उन्हें इजाजत नहीं मिली. मटियाब्रुज इलाका मुस्लिम बहुल इलाका है, इसलिए ओवैसी यहां रैली करने वाले थे. मटियाब्रुज अभिषेक बनर्जी के लोकसभा क्षेत्र डायमंड हार्बर का हिस्सा है.


ओवैसी की कोशिश मटियाब्रुज से ममता के खिलाफ मुस्लिम कार्ड खेलकर चुनावी बिगुल फूंकने की थी. लेकिन अब जब उन्हें इजाजत नहीं दी गई है तो ये मान कर चलिए कि ओवैसी के कद और जिद का नेता आज यूं ही चुप नहीं बैठेगा.


ये भी पढ़ें-
राहुल के उत्तर-दक्षिण भारत वाले बयान पर पार्टी के अंदर ही कलह, कांग्रेस सीनियर नेताओं ने उठाए सवाल


पीएम मोदी का आज चुनावी राज्य तमिलनाडु और पुदुचेरी दौरा, कोयंबटूर में जनसभा, कई परियोजनाओं की देंगे सौगात