West Bengal Politics: पश्चिम बंगाल में इस साल विधानसभा चुनाव होना तय है. ऐसे में राजनीतिक सरगर्मियां चरम पर है. ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी और बीजेपी के बीच जुबानी जंग जारी है. अब बंगाल से बीजेपी के सांसद अर्जुन सिंह ने ममता बनर्जी को लेकर ऐसा बयान दिया है जिस पर विवाद हो सकता है.


अर्जुन सिंह ने कहा है कि अगर ममता को अपनी हत्या का डर सता रहा है तो उन्हें पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर केंद्रीय एजेसियों की सुरक्षा ले लेनी चाहिए. हम नहीं चाहते कि उनका भतीजा ही उनकी हत्या करवाकर सहानभूति का वोट ले ले.
अर्जुन सिंह पश्चिम बंगाल के बैरकपुर लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद हैं.


कहां से शुरू हुआ विवाद
पिछले साल दिसंबर में ममता सरकार के मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने भी ऐसा ही कुछ विवादित बयान दिया था. मंत्री ने कहा था कि अगर बीजेपी विधानसभा चुनाव में नहीं जीती तो ममता बनर्जी की हत्या करा सकती है. मुखर्जी ने कहा था, 'मैं आपको बता रहा हूं.. ये लोग किसी दिन ममता बनर्जी की हत्या करवा देंगे. हत्या करवा देंगे और दोष किसी और पर मढ़ देंगे.'


सुब्रत मुखर्जी के इस बयान के बाद से ही पश्चिम बंगाल की राजनीति गरमाई हुई है. बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच आए-दिन झड़प की खबरें आती रहती हैं. इस दौरान दोनों पक्षों के कई कार्यकर्ताओं की मौत भी हो चुकी है.


ममता बनर्जी के खिलाफ ट्वीट को लेकर विजयवर्गीय पर निशाना
एक दिन पहले ही तृणमूल कांग्रेस की महिला नेताओं ने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ एक विवादित ट्वीट करने का आरोप लगाया और इस बात के लिए उनकी आलोचना की. विजयवर्गीय ने बनर्जी की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह एक आदिवासी गांव में खाना पकाती नजर आ रही हैं. विजयवर्गीय ने तस्वीर के साथ लिखा, 'दीदी ने पहले ही वह काम करना शुरू कर दिया है जो उन्हें पांच महीने बाद करना होगा.'


बनर्जी का यह फोटा बल्लवपुर गांव में खींचा गया था जहां वह पिछले सप्ताह बीरभूम जिले से कोलकाता लौटते वक्त कुछ देर के लिए रूकी थीं. राज्य में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं.


ये भी पढ़ें-
शुभेंदु अधिकारी का ममता सरकार पर निशाना, कहा- साल 2018 पंचायत चुनाव में 'वोटों की लूट' होते देखा था

Explained: बंगाल में ममता की 'बाहरी' वाली राजनीति के खिलाफ BJP ने बनाई ये रणनीति