Presidential Election 2022: केंद्र सरकार ने एनडीए (NDA) की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार (Presidential Candidate) द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) को जेड प्लस सुरक्षा दी है. केंद्र सरकार ने द्रौपदी मुर्मू को सीआरपीएफ कर्मियों का जेड प्लस सिक्योरिटी कवर दिया है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मंगलवार को संसदीय दल की बैठक के बाद राष्ट्रपति चुनाव (President Election) के लिए एनडीए की तरफ से झारखंड की पूर्व राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है. एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का जीतना लगभग तय माना जा रहा है. अगर वह जीतती हैं तो वह देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति होने के साथ देश के 15वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगी.
अधिकारियों के मुताबिक, बीजेपी की ओर से द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार होने की घोषणा के तुरंत बाद, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीआरपीएफ को द्रौपदी मुर्मू की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने के लिए अपने वीआईपी सुरक्षा दल को तैनात करने का निर्देश दिया था. गृह मंत्रालय के आदेश के बाद ओडिशा स्थित अर्धसैनिक बल के करीब 14-16 जवानों की एक टुकड़ी ने मुर्मू को सुरक्षा मुहैया कराने का काम अपने हाथ में ले लिया है. अधिकारियों ने कहा कि वह राज्य और देश में जहां भी जाएंगी, वे उन्हें एस्कॉर्ट करेंगे.
ऐसा होगा सुरक्षा कवच
इसके अलावा सुरक्षाकर्मी ओडिशा के रायरंगपुर में स्थित उसके आवास को भी सुरक्षा प्रदान करेंगे. अधिकारियों ने कहा कि मुर्मू के अगले एक महीने में व्यापक यात्रा करने की उम्मीद है ताकि वह अपनी उम्मीदवारी के लिए समर्थन मांगने के लिए विधायकों और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से मिल सकें. यही नहीं कमांडो की एक टीम देश की पहली नागरिक के रूप में कार्यभार संभालने तक उनकी रक्षा करेगी.
आपको बता दें कि साल 2017 में एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को केंद्र द्वारा 'ब्लैक कैट' एनएसजी कमांडो के समान सुरक्षा कवर प्रदान किया गया था. इस बार राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 18 जुलाई को होगा 21 जुलाई रिजल्ट घोषित किया जाएगे. मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त होने वाला है.
इसे भी पढ़ेंः-
एकनाथ शिंदे की वो एक शर्त जिसके आगे पस्त पड़ी महाराष्ट्र सरकार! क्या बच पाएगी CM उद्धव की कुर्सी?