क्या राधाकृष्ण दमानी एशिया के सबसे अमीर मुकेश अंबानी को दौलत में पछाड़ देंगे?
राधाकृष्ण दमानी भारत के सबसे अमीर लोगों की सूची में दूसरे नंबर पर पहुंच गये हैं. फोर्ब्स के रीयल टाइम बिलियनेयर इंडेक्स ने उनकी दौलत का अनुमान 17.9 बिलियन डॉलर लगाया है. दमानी देश के 200 शहरों में डी मार्ट के नाम से रिटेल स्टोर का संचालन भी करते हैं.
मुंबई: एवेन्यू सुपरमार्ट्स के संस्थापक राधाकृष्ण दमानी भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गये हैं. फोर्ब्स के रीयल टाइम बिलियनेयर इंडेक्स के अनुसार, उनकी दौलत 17.9 बिलियन डॉलर हो गयी है. एशिया के सबसे धनी व्यक्ति में मुकेश अंबानी का नंबर आता है. 17.9 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ दमानी अभी मुकेश अंबानी के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गये हैं.
चतुर निवेशक के रूप में पहचाने जाते हैं दमानी
दमानी की पहचान शेयर बाजार में सफल निवेशक के रूप में होती है. एवेन्यू सुपरमार्ट्स के तहत दमानी डी मार्ट का संचालन भी करते हैं. 2002 में दमानी ने मुंबई में एक स्टोर के साथ रिटेल की दुनिया में कदम रखा. आज उनके पास रिटेल स्टोर का चेन देश के 200 शहरों में है. रिटेल स्टोर की जिम्मेदारी उनके परिवार के कंधों पर है. दमानी मारवाड़ी परिवार से संबंध रखते हैं. उनकी बेटी एवेन्यू सुपरमार्ट्स की डायरेक्टर हैं. 58 फीसद की हिस्सेदारी डी मार्ट में उनके परिवार की है. बलूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, 2019 में डी मार्ट की आमदनी 20,712 करोड़ रुपये थी.
एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयर देते हैं अच्छा रिटर्न
डी मार्ट की परिचालक कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयर प्राइस काफी महंगे रहते हैं. 13 फरवरी को एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयर का भाव बढ़कर 2559 रुपये हो गया. जिसके चलते दमानी परिवार की संपत्ति में 96 मिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई. 65 वर्षीय दमानी अलग-अलग कंपनियों के शेयर में निवेश करते हैं. एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयर इस साल अभी तक 31 फीसदी ऊपर चढ़े हैं. इसने मार्केटकैप में 36,हजार करोड़ रुपये जुटाकर विप्रो, ओएनजीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस को पछाड़ दिया. एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने 5 फरवरी को संस्थागत निवेशकों से 4 हजार करोड़ की पूंजी जुटाने का ऐलान किया. जिसके बाद कंपनी के शेयरों को पंख लग गए.
कोरोना वायरस: चीन में Apple के कारोबार पर बुरा असर, प्रभावित हुई iphone की आपूर्ति
झटके के लिए रहें तैयार? जल्द ही ATM से पैसा निकालना हो सकता है महंगा